Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeNationalHaryana Floor Test: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू, जेजेपी के चार विधायक...

Haryana Floor Test: हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही शुरू, जेजेपी के चार विधायक सदन में पहुंचे


नई दिल्ली:

Haryana Government Floor Test: हरियाणा में मंगलवार को बीजेपी सरकार का चेहरा बदल गया. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह राज्य को 15वें मुख्यमंत्री बन गए. आज हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. जिसमें नायब सिंह सैनी सरकार को बहुमत साबित करना होगा. फ्लोर टेस्ट से पहले जेजेपी ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है और उनसे वोटिंग के वक्त सदन में उपस्थित न रहने को कहा गया है.

इस विशेष सत्र में स्पीकर के चुनाव की भी उम्मीद है. बता दें कि मंगलवार को हरियाणा की राजनीति के लिए उथल-पुथल वाला दिन रहा था. सुबह के वक्त बीजेपी जेजेपी गठबंधन टूट गया और उसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. उसके बाद हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. मंगलवार शाम को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.


11:23 (IST)

shareIcon

जेजेपी के ये विधायक सदन में पहुंचे

Haryana Government Floor Test: एक तरफ जहां जेजेपी ने व्हिप जारी कर विधायकों को सदन में अनुपस्थित रहने को कहा तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के व्हिप को दरकिनार करते हुए जेजेपी के चार विधायक ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, देवेन्द्र बबली और जोगीराम सदन में पहुंचे. 

calenderIcon
11:20 (IST)

shareIcon

व्हिप के बावजूद विधानसभा पहुंचे जेजेपी के 4 विधायक

Haryana Floor Test: हरियाणा सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया. जिसमें कहा गया कि विधायक वोटिंग के वक्त सदन में अनुपस्थित रहें. बावजूद इसके जेजेपी के चार विधायकों के विधानसभा पहुंचने की खबर है.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments