Home National HC जज करेंगे RCB भगदड़ की जांच, बेंगलुरु के कमिश्नर-डीसीपी-इंस्पेक्टर सस्पेंड

HC जज करेंगे RCB भगदड़ की जांच, बेंगलुरु के कमिश्नर-डीसीपी-इंस्पेक्टर सस्पेंड

0
HC जज करेंगे RCB भगदड़ की जांच, बेंगलुरु के कमिश्नर-डीसीपी-इंस्पेक्टर सस्पेंड

[ad_1]

Last Updated:

Bangalore Stampede Update: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम के गेट पर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी. अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के सीए…और पढ़ें

HC जज करेंगे RCB भगदड़ की जांच, बेंगलुरु के कमिश्नर-डीसीपी-इंस्पेक्टर सस्पेंड

कर्नाटक सरकार ने इस मामले पर एक्‍शन लिया. (News18)

नई दिल्‍ली. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना ने कर्नाटक सरकार को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल डी’कुन्हा इस मामले की जांच करेंगे. साथ ही उन्होंने RCB, DNA नेटवर्क्स और केएससीए के जिम्मेदार प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी के आदेश भी दिए हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त आयुक्त, डीसीपी सेंट्रल, एसीपी और क्यूबन पार्क थाने के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. इस घटना की जांच को सीआईडी को सौंपा गया है.

30 दिन में आयोग सौंपेगा रिपोर्ट

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कहा कि जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जॉन माइकल डी’कुन्हा के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग गठित किया गया है, जो 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, “यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन दुर्भाग्यवश हो गई. हम पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं.” उन्होंने आगे कहा कि यह सभी निर्णय गहन विचार-विमर्श, पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा के बाद लिए गए हैं, ताकि दोषियों को बख्शा न जाए.

इन पुलिसवालों पर गिरी गाज

सरकार ने पुलिस विभाग की बड़ी चूक को देखते हुए कड़ी कार्रवाई की है. बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी सेंट्रल डिविजन, एसीपी (स्टेडियम प्रभारी), क्यूबन पार्क थाने के इंस्पेक्टर, स्टेशन हाउस मास्टर और स्टेशन हाउस ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कदम भगदड़ के दौरान पुलिस की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में विफलता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

कौन-कौन होगा अरेस्‍ट?

इतना ही नहीं, कार्यक्रम के आयोजकों पर भी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के जिम्मेदार प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जाए. मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और पुलिस जांच को क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) को सौंप दिया गया है, ताकि निष्पक्ष और गहन जांच सुनिश्चित हो सके. इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि कर्नाटक सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है और प्रशासनिक व निजी संस्थानों की जिम्मेदारी तय कर उन्हें जवाबदेह बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रही है.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homenation

HC जज करेंगे RCB भगदड़ की जांच, बेंगलुरु के कमिश्नर-डीसीपी-इंस्पेक्टर सस्पेंड

[ad_2]

Source link