Home National he should be punished for his actions demands uncle of laraib hashmi who attacked bus conductor – ‘उसे मिले करनी की सजा’, बस कंडक्‍टर पर चापड़ चलाने वाले लारैब हाशमी के चाचा की मांग; रिश्‍तेदार भी हुए खिलाफ , उत्तर प्रदेश न्यूज

he should be punished for his actions demands uncle of laraib hashmi who attacked bus conductor – ‘उसे मिले करनी की सजा’, बस कंडक्‍टर पर चापड़ चलाने वाले लारैब हाशमी के चाचा की मांग; रिश्‍तेदार भी हुए खिलाफ , उत्तर प्रदेश न्यूज

0
he should be punished for his actions demands uncle of laraib hashmi who attacked bus conductor – ‘उसे मिले करनी की सजा’, बस कंडक्‍टर पर चापड़ चलाने वाले लारैब हाशमी के चाचा की मांग; रिश्‍तेदार भी हुए खिलाफ , उत्तर प्रदेश न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

B.Tech student attacked bus conductor: बीटेक छात्र लारैब हाशमी के चापड़ से बस कंडक्टर पर जानलेवा हमला करने की घटना से चारों तरफ नाराजगी है। उसके परिचित और रिश्तेदारों ने भी कार्रवाई की मांग की है। सोरांव के हाजीगंज इलाके में रहने वाले लारैब के चाचा मोहम्मद अली ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि लारैब ने जो किया है, उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए। बोले कि लारैब के पिता और उनके बीच रिश्ते खराब हैं। दस साल से एक दूसरे के संपर्क में नहीं हैं।

जानलेवा हमले के आरोपी बीटेक छात्र लारैब का परिवार के सोरांव के हाजीगंज में रहता है। इस वारदात के बाद से लारैब के पिता मोहम्मद यूनुस फरार हैं। मो. यूनुस के बड़े भाई मोहम्मद अली का परिवार वहीं बगल में रहता है। मोहम्मद अली का कहना है कि उनका अपने भाई और उसके परिवार से रिश्ता खत्म हो चुका है।

कहा कि लारैब ने जो किया है, वह उसके बिल्कुल भी पक्षधर नहीं हैं। लारैब ने जो किया है, उसकी सजा उसको जरूर मिलनी चाहिए। उनका परिवार शासन व प्रशासन के साथ है। जहां भी जरूरत पड़ेगी वह हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। यह भी कहा कि जब लारैब की हरकत की जानकारी मिली तो गांव वाले दंग रह गए। उस वक्त उसका भाई अपने परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर फरार हो चुका था। गांव वालों को भी नहीं पता कि वह कहां छिपा है। पुलिस आई तो उसके घर पर ताला बंद मिला।

लारैब और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में लारैब के पैर में गोली लगी। उसे जख्मी हालत में एसआरएन में भर्ती कराया गया था। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था। इस बीच सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश की गई। सुरक्षा में चूक होने से पहले पुलिस अफसर सतर्क हो गए। लारैब को जख्मी हालत में जेल के अस्पताल में भेज दिया गया। उसका 14 दिन का न्यायिक रिमांड पहले ही बन गया था। इस सुरक्षा में चूक करने वालों की जांच शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से पत्राचार किया है।

[ad_2]

Source link