Health Care App : अक्सर लोगों के लिए अपना या परिवार के किसी बीमार व्यक्ति के मेडिकल रिकॉर्ड्स सेव रखना मुश्किल काम होता है. वक्त पर रिकॉर्ड खोजे नहीं मिलते. इस समस्या का निदान एक डॉक्टर ने कर दिया है. अब मेडिकल रिकॉर्ड एक क्लिक पर मिल जाएंगे. डेंटिस्ट डॉक्टर सरोज गुप्ता ने एक माईडिजीरिकॉर्ड्स नाम का एक एप तैयार किया है. इस एप पर अपनी मेडिकल हिस्ट्री, टेस्ट रिजल्ट और वैक्सिनेशन रिकॉर्ड सेव किए जा सकेंगे. इस एप को 21 अगस्त को दिनों कंपनी की फाउंडर एवं सीईओ डॉक्टर सरोज गुप्ता और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर क्रिस हम्फ्रेज ने लॉन्च किया.
मरीजों की ऐसे मदद करेगा एप
यह एप लोगों को अपना हेल्थ डेटा मैनेज और ऑर्गनाइज करने में मदद करता है. इसका आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के साथ सर्टिफाइड इंटिगेरेशन किया गया है. यह हेल्थकेयर प्रोवाइडर के पोर्टल के जरिए वैक्सिनेशन रिकॉर्ड को सिंक कर लेगा. यह वैक्सिनेशन रिकॉर्ड डेटा को ट्रैक करके बचे हुए वैक्सीनेशन के लिए नोटिफिकेशन भी देगा. इसके अलावा इस एप में सभी दवाओं के बारे में व्यापक जानकारी होगी और यह यूजर्स को रिमाइंडर सेट करने समय पर दवा लेने के लिए सूचित भी करेगा.
कौन हैं डॉक्टर सरोज गुप्ता
डॉक्टर सरोज गुप्ता ने डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद यूनिवर्सिटी हेल्थ, कैनसस सिटी में जनरल प्रैक्टिस रेजीडेंसी पूरा किया है. इसके अलावा उन्होंने गैरियाट्रिक डेंटिस्ट के रूप में प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फेलोशिप भी की है. इसके अलावा उन्होंने टॉकहर्स्ट यूनिवर्सिटी से एग्जीक्यूटिव एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. वह हार्वर्ड डेंटल स्कूल में फैकल्टी भी रही हैं.
ये भी पढ़ें-
परिवार के पहले ग्रेजुएट ने पिता के साथ ठेले पर बेची चाय, 3 बार UPSC क्रैक कर IAS बने हिमांशु गुप्ता
.
Tags: Health, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 22, 2023, 21:35 IST