Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeLife StyleHill Station Of Uttarakhand For Christmas 2023 celebration - Christmas 2023: क्रिसमस...

Hill Station Of Uttarakhand For Christmas 2023 celebration – Christmas 2023: क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन हैं परफेक्ट, घूमने के लिए 2 दिन हैं काफी, यात्रा न्यूज


ऐप पर पढ़ें

क्रिसमस 2023 आने में बहुत ही कम समय बचा है। इस दिन पर लोग घूमने और पार्टी करने का प्लान करते हैं। इस दौरान कुछ लोग हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग करते हैं। इस दिन मस्ती करने के लिए अच्छी जगह की तलाश कर रहे हैं तो उत्तराखंड के हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने केलिए जा सकते हैं। इन जगहों पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं।

उत्तराखंड के हिल स्टेशन (Hill Stations Of Uttrakhand)

1) धनोल्टी- दोस्तों संग  घूमने फिरने के लिए धनोल्टी एक अच्छी जगह है। हिमालय के बीच खूबसूरती से बसा यह शांत पहाड़ी शहर पर्यटकों के बीच काफी फेमस है। यहां पर कैम्पिंग और एडवेंचर एक्टिविटी की जा सकती हैं। क्रिसमस के दौरान आप यहां पर जा सकते हैं। इस समय पर अधिकतर होटल या रिसॉर्ट में बेहद खूबसूरत डेकोरेशन की जाती है। साथ ही पार्टी भी ऑर्गनाइज की जाती है। 

2) औली- उत्तराखंड का औली एक बेहतरीन जगह है, जो समुद्र तल से 2,500 मीटर से 3,500 मीटर के बीच है। यह हिल स्टेशन स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग के लिए बेस्ट जगह है। यहां घूमने के लिए तो कोई खास जगह नहीं है लेकिन रिलेक्स करने के लिए ये प्लेस बेस्ट है। यहां से आपको नंदा देवी, कामेट, मन पर्वत और दूनागिरी सहित कई ऊंची हिमालयी चोटियों के नजारे देखने को मिलेंगे।

3)चौकोरी- चौकोरी हिल स्टेशन उत्तराखंड के उन हिल स्टेशनों में से एक है जहां सूर्यास्त और सूर्योदय दोनों के सुंदर नजारे देखने को मिलेंगे। यह हिल स्टेशन देवदार, ओक और रोडोडेंड्रोन पेड़ों, मक्के के खेतों और बगीचों से भरा है। यहां देखने के लिए चाय के बागान भी हैं।

4) खिर्सू- पौरी गढ़वाल जिले में समुद्र तल से 1,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित खिर्सू उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है। ये जगह पहाड़ की चोटियां ओक और देवदार के पेड़ों के जंगलों से ढकी हुई हैं। 

New Year 2024 Celebration: न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए ये हैं बेस्ट जगह, कम खर्च में होगा फुल एंजॉय



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments