Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeNationalHimachal Politics: हिमाचल में 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी सुखविंदर सरकारः...

Himachal Politics: हिमाचल में 5 साल पूरे नहीं कर पाएगी सुखविंदर सरकारः जयराम ठाकुर


कुल्लू. हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी. यह कहना है कि सूबे के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का. शनिवार का भाजपा नेताओं ने कुल्लू जिला से कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विधायक, बंजार सुरेंद्र शौरी विधायक, आनी विधायक लोकेंद्र कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कुल्लू सर्किट हाउस से लेकर ढालपुर चौक तक पैदल मार्च किया और कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया.

रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने 619 सरकारी संस्थानों की तालाबंदी की है और इसे लेकर जनता में भारी रोष है. उन्होंने कहा कि अब शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों को भी कैबिनेट में बंद करने का फरमान सुनाया है. इससे साफ है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार राजनैतिक द्वेष से काम कर रही है. पूर्व सरकार में खोलें सरकारी संस्थानों को बदले की भावना से बंद किया जा रहा है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के सरकारी संस्थानों की तालाबंदी के खिलाफ विपक्ष पूरे प्रदेश में आक्रोश रैली निकाल रहा है. कुल्लू से इस रैली की शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि सुखविंदर सुक्खू ने 10 ग्रारंटी को पूरा करने के लिए 900 सरकारी संस्थानों को बंद कर दिया है. इस मुद्दे पर विपक्ष विधानसभा के अंदर और बाहर उग्र प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा कि सीएम एक तरफ सरकार का खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं. दूसरी तरफ, छोटे से हिमाचल में उपमुख्यमंत्री और सीपीएस और कई सलाहकार और मीडिया एडवाइजर को कैबिनेट रैंक दिया गय है. हमीरपुर चयन बोर्ड को बंद करने से हजारों पदों की भर्ती प्रक्रिया रुक गई है. लाखों बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि इन सब के खिलाफ विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी रणनीति बना चुका है और सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में लगातार आक्रोश रैलियां आयोजित की जाएंगी.

आपके शहर से (कुल्‍लू)

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश

जयराम ने कुल्लू से विधायक और सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर पर भी निशाना साधा और कहा कि जब सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर विपक्ष में थे तो स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी को लेकर बड़े-बड़े आंदोलन करते थे, लेकिन पिछले ढाई महीने में सीपीएस कुल्लू अस्पताल में एक भी डॉक्टर की तैनाती नहीं कर पाए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस में काफी गुटबाजी है और ऐसे में कांग्रेस की सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाएगी.

Tags: Himachal Congress, Himachal pradesh, Jairam Thakur, Jairam thakur exclusive, Sukhvinder Singh Sukhu



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments