ऐप पर पढ़ें
हंसना-मुस्कुराना एक तरह का योग है। हंसने से मांसपेशियों की कसरत होती है, जिससे हमारा शरीर आराम महसूस करता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि हंसने से आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं और खुश रहते हैं। हंसने आपका मन खुश रहता है और आप तरोताजा महसूस करते हैं। चुटकुले सभी को हंसाने में काफी मदद करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार वायरल जोक्स, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
चोर ने पप्पू को बाजार में घेर लिया
पप्पू- मुझे घर जाने दो
चोर- तेरी जेब में जितना भी पैसा है सब निकाल के दे दे.
पप्पू- भाई साहब जेब तो खाली है कहो तो Paytm कर दूं।
टिंकु- यार, ऑफिस में गुटखा बंद होने से कई कंफ्यूजन दूर हो गए हैं।
पिंकु- कैसे?
टिंकु- अब जाकर पता चला कि वो
कैश वाले ‘डूबे जी’ असल में ‘दुबे जी’ हैं।
पत्नी- तुम मुझे वचन दो कि मेरे मरने के बाद तुम दूसरा ब्याह नहीं रचाओगे?
पति- दूसरा ब्याह रचाऊंगा? अरे मैं तो सारी ज़िन्दगी किसी की बारात में भी नहीं जाऊंगा!
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी मां पर गया है
पड़ोसी बेहोश!
टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था।
मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी।
Jokes: मास्टर जी- तुमने कभी कोई अच्छा काम किया है? पढ़िए धमाकेदार जोक्स