Home Life Style Hindi Jokes: पति से जानिए घर में शांति बनाए रखने के लिए क्या करें, पढ़िए मजेदार चुटकुले

Hindi Jokes: पति से जानिए घर में शांति बनाए रखने के लिए क्या करें, पढ़िए मजेदार चुटकुले

0
Hindi Jokes: पति से जानिए घर में शांति बनाए रखने के लिए क्या करें, पढ़िए मजेदार चुटकुले

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हंसने और हंसाने के लिए जोक्स खूब काम आते हैं। एक मजेदार जोक पढ़कर आप खुद हंस सकते हैं और अपने आस-पास के लोगों को जोक सुनाकर उन्हें भी हंसा सकते हैं। एक खुशनुमा माहौल आपकी मेंटल हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है। वहीं जब कोई व्यक्ति खुलकर हंसता है तो इसे शरीर में हैपी हॉर्मोन रिलीज होते हैं, जिससे स्ट्रेस लेवल कम हो सकता है। 

1) एक लड़का अपनी कार धो रहा था

तभी पड़ोस की एक आंटी आई और उन्होंने

लड़के के साथ मजाक करने का सोचा…

आंटी- कार धो रहे हो क्या बेटा ?

लड़का- नहीं, आंटी जी, पानी दे रहा हूं

शायद बड़ी होकर ट्रेन बन जाए।

2) पड़ोसी- कैसे हो भाई ?

पप्पू- बढ़िया..

पड़ोसी- क्या कर रहे हो ?

पप्पू- नूडल्स खा रहा हूं…

पड़ोसी- इतने नूडल्स नहीं खाते..

पप्पू- तुम्हे पता है,

मेरे दादा जी 102 साल जिए थे।

पड़ोसी- वो, नूडल्स खाते थे क्या?

पप्पू- नहीं, अपने काम से 

काम रखते थे।

3) पत्नी- अजी बताइए ना, सब्जी कैसी बनी है ?

पति- बहुत स्वादिष्ट….

पत्नी- पर बेटे ने तो बोला की,अच्छी नहीं बनी…

पति- नादान है बेचारा अभी, शादी होने दो सब सीख जाएगा, 

की घर में शांति बनाए रखने के लिए

कहां क्या बोलना पड़ता है।

4) एक मोटी औरत दूसरी औरत से- मेरे पास गाड़ी है,

बंगला है, बैंक बैलेंस है, तेरे पास क्या है?

दूसरी औरत मोटी औरत से- मेरे पास 20 साल पहले

शादी में सिलवाया हुआ सूट है,

जो अभी भी मुझे फिट आता है।  

तभी से मोटी औरत बिलकुल चुप है।

Majedar Jokes: जब पप्पू-झप्पू की हुई लड़ाई, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

[ad_2]

Source link