ऐप पर पढ़ें
हंसने से इंसान का मन खुश रहता है और शरीर हेल्दी। हंसी लोगों को मानसिक तनाव से बचाने का काम करती है। ऐसे में रोजाना हास्य योग करने की सलाह दी जाती है। बिजी शेड्यूल में योग करने का समय नहीं है तो आप चुटकुले पढ़ सकते हैं। ये इंसान को हंसान में काफी मदद करते हैं। ऐसे में हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो पढ़िए मजेदार जोक्स-
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए
पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में,
पति- क्या ढूंढ रही हो ?
पत्नी- हमारा वॉलेट!
पत्नी- तुम प्यार करते हो मुझे?
पति- हां, बुल्कुल शाहजहां की तरह
पत्नी- मतलब मेरे मरने के बाद ताजमहल बनवाओगे?
पति- मैं प्लाट ले चूका हूं पगली, देर तो तू ही कर रही है।
पति- क्या तुम जानती हो दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं।
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।
पति अपनी पत्नी से- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया?
मुझे फेसबुक पर डालनी थी।
पत्नी चाय की चुस्की लेते हुए- हां तो उसमें क्या हो गया,
लिख दो कि आगे वाला मैं हूं।
Viral Jokes: जानिए करंट लगने पर पति को हुई किस बात की चिंता, पढ़ें मजेदार चुटकुले