अगर आप भी इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले फेसबुक मार्केट प्लेस के ऑप्शन में जाना होगा। यहां जाने के बाद आप Hitachi 1.5 Ton Window AC सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। यहां आपको एक विज्ञापन नजर आएगा, जिसमें दावा किया गया है कि उनके पास Hitachi AC का स्टॉक पड़ा हुआ है। आप यहां से ऑर्डर कर सकते हैं।
कितनी है कीमत-
यूजर ने दावा किया है कि वह Hitachi 1.5 Ton SPlit AC को 18 हजार रुपए में बेच रहे हैं। साथ ही इसकी 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनकी तरफ से इसे फ्री में रिपेयर भी किया जाएगा। यानी ये ऑप्शन काफी बेहतर साबित होने वाला है। इसके अलावा Hitachi 1.5 Ton Split AC को भी आसानी से खरीदा जा सकता है। यहां पर 28 हजार रुपए में Hitachi 1.5 Ton SPlit AC भी मिल रहा है।