ऐप पर पढ़ें
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के क्रॉसओवर में भारत की हार के साथ करोड़ों फैंस का दिल टूटा। न्यूजीलैंड ने पेनल्टी शूटआउट टीम इंडिया को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड के अलावा कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, नीदरलैंड्स, बेल्जियम, इंग्लैंड और जर्मनी की टीम टॉप 8 में कदम रखने में कामयाब रही है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले 24 जनवरी यानी आज से शुरू होंगे, वहीं भारत को टूर्नामेंट का अपना आखिरी मुकाबला जापान के साथ 26 जनवरी को खेलना है। जी हां, टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अभी एक और मुकाबला रह गया है, इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया 9 से 16 पायदान के बीच अपनी जगह बनाने की लड़ाई लड़ेगी।
ये है टीम इंडिया के हॉकी विश्व कप 2023 से बाहर होने की असली वजह, आप भी जानिए
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 क्वार्टर फाइनल शेड्यूल
24 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम स्पेन, शाम 4:30 बजे से
24 जनवरी- बेल्जियम बनाम न्यूजीलैंड, शाम 7 बजे से
25 जनवरी- इंग्लैंड बनाम जर्मनी, शाम 4:30 बजे से
25 जनवरी- नीदरलैंड्स बनाम कोरिया, शाम 7 बजे से
हॉकी वर्ल्ड कप में पिछले 45 सालों से निराशाजनक रहा है भारत का प्रदर्शन, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 9-16 पायदान के लिए मुकाबले
26 जनवरी- साउथ अफ्रीका बनाम मलेशिया, सुबह 11:30 बजे से
26 जनवरी- वेल्स बनाम फ्रांस, दोपहर 2 बजे से
26 जनवरी- चिली बनाम अर्जेंटीना, शाम 4:30 बजे से
26 जनवरी- जापान बनाम भारत, शाम 7 बजे से
इन सभी मुकाबलों के बाद सेमाफाइनल 27 जनवरी को खेले जाएंगे, वहीं 29 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। इन दिन ही नंबर 3 और नंबर 4 के पायदान के लिए भी मैच होंगे।