Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeSportsHockey World Cup 2023 में पहले दिन हुए 4 मुकाबले, भारत समेत...

Hockey World Cup 2023 में पहले दिन हुए 4 मुकाबले, भारत समेत इन टीमों ने जीते अपने मैच


ऐप पर पढ़ें

FIH Mens Hockey World Cup 2023 का आगाज 13 जनवरी से भुवनेश्वर और राउरकेला में हो चुका है। पहले दिन कुल चार मुकाबले खेले गए। भारतीय हॉकी टीम भी टूर्नामेंट का अपना आगाज करने उतरी। भारत की टीम को अपने पहले मैच में शानदार जीत भी मिली। टूर्नामेंट के पहले दिन खेले गए कुल 4 मुकाबलों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना की टीम ने जीत दर्ज की। 

दिन के पहले मुकाबले की बात करें तो ये भुवनेश्वर में खेला गया, जिसमें अर्जेंटीना का सामना पूल ए में साउथ अफ्रीका की टीम से हुआ। इसमें अर्जेंटीना की टीम को जीत मिली। तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना के कसेला मैको ने गोल किया और इस तरह अर्जेंटीना ने साउथ अफ्रीका को 1-0 से हरा दिया। साउथ अफ्रीका को पहले क्वार्टर में 3 पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत

वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के बीच खेला गया, जिसमें फ्रांस की टीम को एकतरफा जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को पूल ए के मैच में फ्रांस को 8-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रेग टॉम ने 3 फील्ड गोल किए। वहीं, इतने ही गोल हैवार्ड जेरेमी ने किए, लेकिन उन्होंने तीनों गोल पेनल्टी कार्नर से दागे। एक-एक फील्ड गोल ओगिलवी फ्लिन और विकहैम टॉम ने किया। 

Hockey World Cup 2023 में भारत ने किया जीत से आगाज, स्पेन को 2-0 से हराया

हॉकी विश्व कप 2023 के पहले दिन तीसरा गेम भी एकतरफा नजर आया, क्योंकि इंग्लैंड की टीम ने वेल्स को 5-0 से रौंद दिया। इंग्लैंड की टीम पूल डी के इस मैच में पहले मिनट से ही अपना दबदबा बनाया, जब पार्क निकोलस ने फील्ड गोल किया। टीम की तरफ से दो पेनल्टी कार्नर के जरिए गोल अनसेल लियाम ने किए। वहीं, एक-एक फील्ड गोल रोपर फिल और बांडुरक निकोलस की स्टिक से निकला। 

भारत का जीत से आगाज

दिन का आखिरी मुकाबला पूल डी में भारत और स्पेन की टीम के बीच खेला गया। भारत की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए स्पेन को 2-0 से हरा दिया। मैच के पहले क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर के जरिए अमित रोहिदास ने गोल किया, जबकि फील्ड गोल दूसरे क्वार्टर में हार्दिक सिंह ने किया। भारत को कई पेनल्टी कार्नर मिले, लेकिन इन्हें गोल में तब्दील नहीं किया गया। पेनल्टी स्ट्रोक भी खाली रहा था।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments