ऐप पर पढ़ें
दो बार की वश्वि चैंपियन जर्मनी ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक सेमीफाइनल में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए सांस रोक देने वाले मुकाबले में जेरेमी हेवर्ड (11वां), नेथन एफरॉम्स (26वां) और ब्लेक गोवर्स (57वां मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल किए। विजेता टीम के लिये गोंज़ालो पेलेट (42वां, 51वां, 58वां मिनट) ने तीन गोल किए, जबकि निकलास वेलेन ने 60वें मिनट में नर्णिायक गोल करके जर्मनी को 13 साल बाद फाइनल में पहुंचाया।