Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeSportsHockey World Cup 2023: कोच ग्राहम रीड की इस रणनीति से खुश...

Hockey World Cup 2023: कोच ग्राहम रीड की इस रणनीति से खुश हैं स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश, बोले- ‘किसी एक को कुछ होता है तो…’


ऐप पर पढ़ें

अनुभवी पीआर श्रीजेश का मानना है कि उनके साथी भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक का मौजूदा हॉकी विश्व कप मैचों में वैकल्पिक क्वार्टर में उनकी जगह लेना कोच की अच्छी रणनीति है। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने स्पेन और इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले गए पूल डी के दो मैच में वैकल्पिक क्वार्टर में श्रीजेश और पाठक का इस्तेमाल किया। 

श्रीजेश ने पहले और तीसरे क्वार्टर में भारतीय गोल संभाला जबकि पाठक ने मैच के दूसरे और चौथे क्वार्टर में ऐसा ही किया। श्रीजेश ने कहा, ”हम विश्व कप के अगले चरणों के लिए एक साथ तैयारी करना चाहते थे। अगर कभी भी दो गोलकीपर में से किसी एक को कुछ होता है तो दूसरे को तैयार रहना होगा इसलिए यह एक अच्छी रणनीति है।”

 इस अनुभवी गोलकीपर ने कहा, ”हम क्वार्टर में अदला-बदली कर रहे हैं। उन्हें अनुभव मिल रहा है जबकि मेरे पास पर्याप्त अनुभव है। यह भविष्य के लिए अच्छी बात है।” भारत और इंग्लैंड दोनों ने मौके बनाए लेकिन गोल नहीं कर सके। इंग्लैंड को आठ पेनल्टी कॉर्नर मिले और एक को भी गोल में नहीं बदला जा सका। भारत भी चार पेनल्टी कॉर्नर में से किसी पर भी गोल नहीं कर सका। 

श्रीजेश ने कहा, ”कहीं न कहीं, हमें इस पर गौर करने की जरूरत है कि हम क्या कर सकते हैं, हम पेनल्टी कॉर्नर या अन्य गोल स्कोरिंग अवसरों में क्या बदलाव कर सकते हैं। हमें इंग्लैंड के मैच से सीखना चाहिए और अगले मैच के लिए तैयार रहना चाहिए।” उन्होंने कहा, ”वेल्स एक बहुत अच्छी टीम है, उन्होंने स्पेन को अच्छी टक्कर दी। हम उनके खेल का विश्लेषण करेंगे और उसी के अनुसार योजना बनाएंगे।” 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments