Wednesday, December 18, 2024
Google search engine
HomeLife StyleHoli 2023: 5 घरेलू टिप्स जरूर आजमाकर देखें, होली खेलने के बाद...

Holi 2023: 5 घरेलू टिप्स जरूर आजमाकर देखें, होली खेलने के बाद नहीं दिखेगा बाल, त्वचा और नाखूनों पर रंग


हाइलाइट्स

अपने बालों का केमिकल से बचाने के लिए आप पहले ही हेयर ऑयल लगाएं.
नाखूनों पर आप किसी भी कलर या ट्रांसपेरेंट नेल पेंट पहले से ही लगा लें.

How To Remove Holi Colors: होली की हुडदंग और मौज-मस्‍ती के बाद जब बात शरीर पर लगे रंगों की सफाई की आती है तो अक्‍सर या तो लोग इन पक्‍के रंगों को क्‍लीन करने के चक्‍कर में स्किन का नुकसान पहुंचा लेते हैं या ये रंग कई दिनों तक साफ ही नहीं होते. जिस वजह से होली के बाद स्‍कूल कॉलेज या ऑफिस ज्‍वाइन करना कंफर्टेबल नहीं लगता है. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए आप पहले से ही कुछ उपाय कर सकते हैं जिससे होली के बाद परेशानी का सामना ना करना पड़े. यहां हम आपको बताते हैं कि आप रंगों को छुड़ाने के लिए किन टिप्‍स को फॉलो करें.

पहले से करें ये तैयारी
अपने बालों का कैमिकल से बचाने के लिए आप पहले ही हेयर ऑयल लगाएं.
स्किन पर भी आप कोकोनट ऑयल या किसी भी तरह का तेल पहले से लगाएं.
नाखूनों पर आप किसी भी नेल पेंट को पहले से लगा लें, चाहें तो ट्रांसपेरेंट पेंट पुरुष भी लगा सकते हैं.
ऐसा करने से रंग बालों, स्किन और नेल्‍स पर चिपकेंगे नहीं और सफाई में आसानी होगी.
आप होली खेलते वक्‍त सिर पर हैट या कैप लगाकर खेल सकते हैं जिससे कम से कम गुलाल बालों में पड़े.

इसे भी पढ़ें  : टमाटर के पल्प से दूर करें दाग धब्बे, 2 तरीके से करें इस्तेमाल, कुछ दिनों में चेहरे पर आएगा निखार

इस तरह करें रंगों की सफाई

गेहूं का आटा और तेल
अगर आपकी स्किन साबुन से ड्राई हो जाती है तो आप एक कटोरी में आटा लें और इसमे थोड़ा सा तेल लगाकर पूरे बॉडी पर लगा लें. अब इसे रगड़ रगड़कर निकालें. रंग आसानी से निकल जाएंगे.

उबटन बनाएं
रंगों की सफाई के लिए उबटन काम की चीज होती है. इसे बनाने के लिए एक कटोरी में  बेसन, हल्दी, आटा और सरसों का तेल मिलाएं और इसे चेहरे और शरीर पर लगाएं. फिर धीरे धीरे स्‍क्रब करें. रंग उतर जाएंगे.

मुल्‍तानी मिट्टी और दूध
एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लें और कच्‍चा दूध व पानी से पेस्‍ट बना लें. अब इस पेस्ट को चेहरे और शरीर पर लगाएं और रगड़ते हुए शरीर को धो लें.  ये स्किन की सफाई के साथ नरिश भी करेगा.

इसे भी पढ़ें : मसूर दाल से करें फेशियल, अप्सरा जैसी मिलेगी खूबसूरती, ग्‍लोइंग स्किन के लिए फॉलो करें 4 स्‍टेप्स

नाखूनों की सफाई
नाखूनों को साबुन से साफ करें और एक मग में पानी भरें. अब इसमें 1 चम्‍मच बेकिंग सोडा और 1 नींबू के रस को निचोड़ें. इसमे 5 मिनट के लिए हाथ को डुबोकर रखें. फिर ब्रश की मदद से हल्के हाथों से साफ करें. फिर क्रीम लगा लें.

बालों की सफाई
बालों के लिए भी दही, बेसन का घोल  काफी फायदेमंद है. इसकी मदद से जड़ पर जमा रंग आसानी से निकल जाते हैं और बालों को रूखा भी नहीं बनाते हैं. आप बालों को पानी से अच्‍छी तरह धो लें और इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों की मसाज करते हुए शावर के नीचे बालों को धो लें. आप 2 से 3 बार ऐसा कर सकते हैं. लास्‍ट में आप चाहें तो शैंपू और कंडीशनर कर लें.

इन बातों का रखें ख्‍याल
नहाने या सफाई के बाद रिच क्रीम या लोशन स्किन पर जरूर लगाएं.
सफाई के बाद भी रंग ना उतरे तो आप किसी क्रीम को स्किन पर लगाएं और किसी कॉटन या मुलायम कपड़े से रगड़कर साफ कर लें. याद रखें डीप मॉस्‍चराइजिंग जरूरी है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Holi, Holi festival, Lifestyle, Skin care



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments