Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalHoli Special Train: यात्रियों के लिए सुविधा! होली पर यूपी से चलेगी...

Holi Special Train: यात्रियों के लिए सुविधा! होली पर यूपी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें डिटेल्स और समय


Holi Special Train: भारतीय रेलवे ने होली पर गोरखपुर से अमृतसर को एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन (05005) गोरखपुर-अमृतसर तीन से 17 मार्च तक गोरखपुर जंक्शन से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 240 बजे रवाना होगी। रात 1108 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन (05006) अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से सुबह 08 50 बजे चलकर रात को 1112 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का संचालन तीन-तीन फेरों के लिये ही किया जाएगा।

इन स्पेशल ट्रेनों में भी कुछ गुंजाइश

रेलवे ने अहमदाबाद-पटना के लिए एक होली स्पेशल ट्रेन चलाई है। 09417/09418 अहमदाबाद पटना – अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 09417 अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे चलेगी। मंगलवार को सुबह 7.15 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होगी। लखनऊ होते हुए रात 9.05 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09418 पटना से मंगलवार को रात 11.45 बजे चलेगी। दूसरे दिन दोपहर में 1.35 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी और पांच मिनट बाद रवाना होगी।

UP: होली पर बांके बिहारी जाने का प्लान हो तो पढ़ें ये खबर, इन लोगों के मंदिर में न आने के लिए की अपील

54 ट्रेनों के हर क्लास में सीटें फुल, वेटिंग में 18 हजार 

होली के कारण श्रमशक्ति सहित 54 ट्रेनों के हर क्लास में वेटिंग हैं। इन ट्रेनों के करीब 18 हजार यात्री वेटिंग लिस्ट में हैं। तीन से सात मार्च तक दिल्ली, मुंबई से कानपुर आने और 9 से 13 मार्च तक कानपुर से इन्हीं जगहों को जाने वाली नियमित ट्रेनों के किसी क्लास में सीटें खाली नहीं हैं। रेल प्रशासन ने कुछ होली स्पेशल ट्रेन चलाई है। 120 दिन पहले रिजर्वेशन कराने के नियम के हिसाब से होली पर घर जाने वाले अधिकतर नौकरीपेशा लोग सीटें बुक करा चुके हैं।

इन प्रमुख ट्रेनों में सीटें नहीं

डिब्रूगढ़ राजधानी, रांची राजधानी, पटना राजधानी, श्रमशक्ति, स्वर्ण शताब्दी, नीलांचल, बिहार संपर्क क्रांति, साबरमती, अवध एक्सप्रेस, शिवगंगा, प्रयागराज, ऊधमपुर एक्सप्रेस, बर्फानी एक्सप्रेससहित 54 प्रमुख ट्रेनें।

फ्लाइटों का भी चढ़ने लगा भाड़ा

कानपुर से इंडिगो की दो तो दो स्पाइस जेट की फ्लाइटें हैं। बेंगलुरू और मुंबई से कानपुर आने वाली फ्लाइटों का किराया 6 और 7 मार्च को 8 हजार रुपये पार हो गया है।

छपरा-फर्रुखाबाद सहित आठ ट्रेनें निरस्त

अपने प्रारंभिक स्टेशन से कौन ट्रेन किस तिथि को नहीं चलेगी

– 22531 छपरा मथुरा एक्स. 24, 27 फरवरी, एक और तीन मार्च

– 22532 मथुरा छपरा एक्स. 24, 27 फरवरी, एक और तीन मार्च

– 15083 छपरा फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 28 फरवरी और दो मार्च

– 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 28 फरवरी और दो मार्च

– 12226 दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस दो मार्च

– 12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस तीन मार्च

– 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती एक्सप्रेस दो मार्च

– 15270 साबरमती मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 24 फरवरी, चार मार्च



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments