Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalHoli Special Train: होली पर झारखंड से उत्तर बिहार जाना होगा आसान,...

Holi Special Train: होली पर झारखंड से उत्तर बिहार जाना होगा आसान, रेलवे चलाएगा शालीमार-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल


प्रसून

धनबाद. होली के त्योहार पर झारखंड के जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो चितरंजन, मधुपुर से बिहार जाने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने शालीमार से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इससे टाटा, धनबाद, बोकारो में रह रहे उत्तर बिहार के लोगों के लिए पर्व पर घर जाना आसान होगा.

रेलवे ने होली के मद्देनजर गाड़ी संख्या 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है. यह स्पेशल ट्रेन छह मार्च को शालीमार से जयनगर के लिए चलाई जाएगी. वहीं, वापसी में यह सात मार्च को जयनगर से शालीमार के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन में बुकिंग चालू हो चुकी है. इसमें जनरल बोगी के अलावा स्लीपर, थर्ड एसी व सेकेंड एसी कोच शामिल है. इस होली स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में सभी श्रेणियों में टिकट उपलब्ध है.

आपके शहर से (रांची)

शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्या 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन छह मार्च, 2023 को दोपहर 2.50 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी. संतरागाछी, खड़गपुर से होते हुए शाम 18.35 बजे टाटानगर पहुंचेगी, रात 80.3 बजे चांडिल, 21.35 बजे मुरी, 10.35 बजे बोकारो, 11.28 बजे चंद्रपुरा, 12.40 बजे धनबाद, 1.32 बजे बराकर, 2.03 बजे चित्तरंजन, 2.54 बजे मधुपुर, अहले सुबह 3.25 बजे जसीडीह होते हुए झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, मधुबनी रूकते हुए दिन में 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन- यह ट्रेन सात मार्च को शाम 7.30 बजे जयनगर से रवाना होगी. अहले सुबह 3.02 बजे जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन व बराकर होकर सुबह 5.55 बजे धनबाद पहुंचेगी. 7.05 बजे चंद्रपुरा, 7.35 बजे बोकारो, टाटानगर होकर शाम 4.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

Tags: Bihar News in hindi, Dhanbad news, Holi Special Train, Indian Railways, Jharkhand news, Train schedule



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments