हाइलाइट्स
होली का पर्व रंगों के लिए ही नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र और साधना के लिए भी जाना जाता है.
हिंदू धर्म पुराणों में मनोकामना पूरी करने के लिए शक्तिशाली मंत्रों को महाउपाय माना गया है.
Holika Dahan 2023 : भारतवर्ष में रंगों का त्योहार होली बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. होली का पर्व रंगों के लिए ही नहीं बल्कि तंत्र-मंत्र, साधना के लिए भी जाना जाता है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा को खेली जाने वाली होली रंग और उमंगों से ही नहीं बल्कि देवी देवताओं की साधना और आराधना से भी संबंध रखती है. हिंदू धर्म में होली के त्योहार पर कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं. जिन्हें सही ढंग से करने से व्यक्ति अपनी हर प्रकार की मुश्किल दूर कर सकता है. हिंदू धर्म पुराणों में मनोकामना को पूरा करने के लिए शक्तिशाली मंत्रों को महा उपाय माना गया है. होलिका दहन के दिन भी ऐसे ही कुछ मंत्रों के बारे में बताया गया है. जिन्हें जपने से व्यक्ति अपनी मनोकामना पूरी कर सकता है. इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं, भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
बाधा दूर करने के लिए : बहुत से लोगों को अपने विवाह, नौकरी, व्यापार आदि में अनेक प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में होलिका दहन के दिन कुछ मंत्रों का जप करने से आप अपने विवाह, नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर कर सकते हैं. होलिका दहन के दौरान या रात के समय आप ‘कात्यायनि महामाये महायोगिनयधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि! पतिं में कुरु ते नम:’ मंत्र का जप करें यह मंत्र अगर लड़के करना चाहते हैं. तो इस मंत्र को इस रूप में भी कर सकते हैं ‘पत्नी मनोरंमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्धवाम्’।
यह भी पढ़ें – होलिका दहन पर करें 3 सरल उपाय, साल भर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं होगी धन की कमी
दुख और कष्टों के लिए : कई बार हमारे जीवन में सब कुछ सामान्य होने के बाद भी मन में अजीब सा अकेलापन और अपने सुकून खोने का भय बना रहता है. यदि आपके साथ भी ऐसा ही तो होलिका दहन के दौरान आपको ‘ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्’ इस मंत्र का जप अवश्य करना चाहिए. भगवान भोलेनाथ का मंत्र बहुत शक्तिशाली और चमत्कारी माना जाता है. इस मंत्र का जप करते समय भगवान शिव का स्मरण अवश्य करें.
यह भी पढ़ें – होली पर राशि अनुसार लगाएं रंग, गुड लक के साथ जिंदगी हो जाएगी कलरफुल, खुशियों से भर जाएगा घर
मुश्किलों से बचाता है गायत्री मंत्र का जाप : यदि आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं या फिर आपको किसी व्यक्ति विशेष से किसी चीज का खतरा बना रहता है. तो आप इस भय और समस्या से मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन की रात में गायत्री माता के महामंत्र ‘ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्’ का जप अवश्य करें. माना जाता है कि इस मंत्र के जप से जीवन से जुड़ा हर कष्ट दूर और मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Holi, Holi celebration, Holi festival, Holi news, Holika Dahan, Religion
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 14:03 IST