Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetHonor का धमाका: अगले महीने FREE ईयरबड्स के साथ लॉन्च करेगा 108MP...

Honor का धमाका: अगले महीने FREE ईयरबड्स के साथ लॉन्च करेगा 108MP कैमरे वाला फोन, जानें कीमत-फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

बढ़िया कैमरा और परफॉर्मेंस वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो अच्छी खबर है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor जल्द भारत में 108MP प्राइमरी कैमरा और कई फीचर्स के साथ Honor X9b स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। बता दें कि कंपनी चीन और कई मध्य पूर्वी देशों में अक्टूबर 2023 में इसे लॉन्च कर चुकी है। अब, जैसे-जैसे भारतीय लॉन्च नजदीक आ रहा है, भारतीय मॉडल फीचर्स, कीमत और लॉन्च की तारीख का खुलासा हो रहा है।


Honor X9b के फीचर्स, कीमत और लॉन्च की तारीख का खुलासा

एचटेक के सीईओ माधव सेठ ने कुछ दिन पहले भारत में एक स्मार्टफोन को टीज़ किया था, जिसके X9b स्मार्टफोन होने की उम्मीद थी, और BIS लिस्टिंग ने भी देश में डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि की थी। Twitter/X प्लेटफ़ॉर्म पर एक टिपस्टर (@passionategeekz) ने अब एक पोस्ट के माध्यम से भारतीय मॉडल की कुछ डिटेल्स को शेयर किया है।

 

गदर हो गया: Motorola का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन मिल रहा 15,000 रुपये से कम में, जानें कहां और कैसे

 

जो डिटेल मिली हैं उसके अनुसार, लेटेस्ट Honor X9b स्मार्टफोन का भारतीय वैरिएंट एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसमें 12GB रैम होगी। 

 

टिपस्टर की माने तो कंपनी इस फोन के साथ ऑनर चॉइस ईयरबड्स को फ्री देगी। Honor X9b स्मार्टफोन की कीमत लेकर टिपस्टर ने बताया है कि इस फोन की कीमत  25,000 से 35,000 रुपये के बीच हो सकती है। ऑफर्स के साथ, स्मार्टफोन की कीमत को 23,999 रुपये तक कम किया जा सकेगा। लॉन्च के संबंध में जो बताया गया है उसके अनुसार, स्मार्टफोन भारत में अगले महीने 8 फरवरी या 9 फरवरी को रिलीज़ हो सकता है। सटीक लॉन्च की तारीख अभी तय नहीं है।

 

Jio ने बढ़ाई Airtel की मुश्किल: 199 रुपये में पाएं एयरटेल से 10 गुना ज्यादा डेटा, FREE कॉल्स, SMS



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments