Monday, March 31, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetHonor की नई स्मार्टवॉच की सेल शुरू, सस्ते दाम में खरीदने का...

Honor की नई स्मार्टवॉच की सेल शुरू, सस्ते दाम में खरीदने का मौका, फीचर जबर्दस्त


ऐप पर पढ़ें

ऑनर की नई स्मार्टवॉच- Honor Choice Watch की सेल शुरु हो गई है। कंपनी ने इस वॉच को इंडियन मार्केट में कुछ दिन पहले लॉन्च किया था। इसकी कीमत 6,499 रुपये है। इंट्रोडक्टरी ऑफर में आप इसे डिस्काउंट के बाद 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं। सेल के लिए यह ExploreHonor.com के साथ अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह वॉच दो कलर ऑप्शन- वाइट और ब्लैक में आती है। वॉच के फीचर बेहद शानदार हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ हार्ट रेट सेंसर और 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस वॉच में 410×502 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.95 इंच का ऑल्वेज-ऑन डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वॉच में दी गई बैटरी काफी पावरफुल है। 300mAh की यह बैटरी सिंगल चार्ज पर नॉर्मल यूज में 12 दिन तक चल जाती है। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। वहीं, नैविगेशन के लिए वॉच में आपको जीपीएस, GLONASS, Galileo, BDS और QZSS के ऑप्शन मिलेगा। 

वाह! 8 हजार रुपये से कम में मिल रहे Motorola के ये स्मार्टफोन, 5 मार्च से पहले ही कर दें ऑर्डर

हेल्थ और फिटनेस के लिए कंपनी इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर दे रही है। इसके अलावा ऑनर चॉइस वॉच में आपको SpO2 सेंसर भी मिलेगा। यूजर के स्ट्रेस को मॉनिटर करने के लिए इसमें स्ट्रेस लेवल मॉनिटर भी दिया गया है। कंपनी की यह वॉच 5ATM वॉटर रजिस्टेंस के साथ आती है। वॉच को आप Honor Health ऐप के जरिए फोन के साथ पेयर कर सकते हैं। यह आपको डीटेल में आपकी हेल्थ का डेटा देगा। इस ऐप में कई सारे कस्टमाइज्ड वर्कआउट मोड भी दिए गए हैं।   

यह भी पढ़ें: गजब का ऑफर! Samsung और वनप्लस के नए 5G स्मार्टफोन हुए सस्ते, अमेजन की धांसू डील में मची लूट  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments