हाइलाइट्स
मेष राशि वालों के लिए अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ता बनाने का अच्छा अवसर है.
धनु राशि के जातक अपने रिश्ते में गहरा विश्वास और जुड़ाव महसूस कर सकते हैं.
Horoscope Today 2024 20 January: हर दिन की तरह 20 जनवरी का राशिफल भी अलग-अलग जातकों के लिए कुछ नए सुझाव और पूर्वानुमान लेकर आया है. मसलन, मेष राशि वालों को नए अवसरों का लाभ होगा तो वृषभ राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वे अपने व्यावसायिक कार्य में कुछ नया दृष्टिकोण लेकर आएं. एक तरफ मिथुन राशि के जातकों को यह पता चलेगा कि उनके करियर में एक नई प्रगति होने वाली है और पारिवारिक सद्भाव से भरा दिन गुजरेगा, जबकि दूसरी ओर कर्क राशि वालों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने इमोशनल हेल्थ को नजर अंदाज ना करें और पारिवारिक मामलों में लचीलेपन लाएं. पूजा चंद्रा से जानते हैं 20 जनवरी शनिवार का मेष से लेकर मीन राशि तक राशिफल.
मेष: 21 मार्च-19 अप्रैल
मेष राशि वालों के लिए अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ता बनाने का अच्छा अवसर है. ऐसे में आप बेझिझक खुलकर अपने दिल की बात कह दें. इससे आपके बीच का रोमांस बढ़ सकता है. आप अपने करियर को लेकर जितना मेहनत करते रहे हैं, अब वह मेहनत रंग लाने वाली है. केवल आपको शांत बने रहने की जरूरत है. सेल्फ केयर पर ध्यान दें. आज आपका परिवारिक जीवन आनंद और प्यार से भरा बीतेगा.
आपका शुभ अंक 25 और शुभ रंग पीला है. पीतल का कटोरा देखना भाग्य का संकेत हो सकता है.
वृषभ: 20 अप्रैल-20 मई
रिश्ते में लड़ाई और आपसी अंडरस्टैंडिंग को बनाए रखने के लिए समझ से काम लें. इस तरह आपके जीवन में प्यार और रोमांस प्रवेश कर सकता है. ऑफिस या किसी मीटिंग आदि में छोटी-मोटी बातों की बजाय, काम की बात पर ध्यान दें, किसी भी तरह की मिसअंडरस्टैंडिंग से बचें. खुद को मोटिवेट करें और न्यू बिजनेस वेंचर पर ध्यान दें. मेंटल और फिजिकल हेल्थ के लिए खुद के लिए समय निकालें. फैमिली में कुछ चैलेंज आ सकता है.
आपके लिए शुभ अंक 52 और शुभ रंग सिल्वर है. टियारा देखना भाग्यशाली होगा.
मिथुन: 21 मई – 21 जून
रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए कई अवसर मिल सकते हैं. करियर में सफलता के लिए टीम वर्क और सहयोग पर ध्यान केंद्रित करें, ऑफिस में विनम्रता से पेश आएं. पुरानी सोच को छोड़कर नई सोच के साथ नए काम पर ध्यान दें. अपने मानसिक और शारीरिक सेहत के लिए शांति तलाशें.
आपका शुभ अंक 11 और शुभ रंग बैंगनी है. पैक्ड लगेज देखना भाग्य का संकेत हो सकता है.
कर्क: 22 जून – 22 जुलाई
अगर आप अपने रिश्ते को लेकर खुलकर और ईमानदारी से बात करें तो आपका रिश्ता गहरा हो सकता है. आप अपने रोमांटिक लाइफ को भी एन्जॉय कर सकेंगे. अपने करियर में धैर्य रखने और दृढ़ता दिखाना जरूरी है. मेंटल और फिजिकल हेल्थ को लेकर आपको कॉम्प्ल्मिेंट मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के बीच प्यार को बढ़ावा देने का प्रयास करें.
आपका भाग्यशाली अंक 13 और अनुकूल रंग चारकोल ग्रे है. मधुमक्खी को देखना भाग्यशाली होगा.
सिंह: 23 जुलाई – 22 अगस्त
अच्छे रिलेशनशिप के लिए अपने रिश्ते में ‘मैं’ और ‘हम’ के बीच संतुलन बनाना जरूरी है. करियर की बात की जाए तो बेहतर होगा कि आप अपने अहंकार को छोड़ दें और एकता के साथ काम करें. उस रास्ते पर चलें, जहां आपका करियर आपको ले जा रहा है. इस तरह आप नई ऊचाइयों को छूएंगे. परिवार में शांति और सौहार्द के लिए आपसी सहयोग और समझ पर जोर देना पड़ेगा.
आपका शुभ अंक 23 और अनुकूल रंग बेज है जबकि ब्लॉक रंग के पर्दे देखना भाग्यशाली हो सकता है.
कन्या: 23 अगस्त – 22 सितंबर
रिश्ते में दोस्ताना बर्ताव होना जरूरी है, इससे आपके बीच की बॉडिंग बढ़ेगी. रोमांच के मामले में नए अनुभव और यादें बन सकती हैं. अपने करियर में चुनौतियों को स्वीकारना होगा, जिससे आप आगे बढ़ सकें. नेचुरल थेरेपी पर भरोसा करें और हेल्थ की चिंता छोड़ दें. आपका फैमिली के साथ अच्छा दिन गुजरेगा और भरपूर प्यार और सहयोग मिल सकता है.
आपका शुभ अंक 12 और शुभ रंग सफेद है जबकि भूरे रंग की चिडि़या देखना भाग्य का संकेत हो सकता है.
तुला: 23 सितंबर – 23 अक्टूबर
आप दिल के मामले में बाजी मार सकते हैं. आप ऑफिस में बेहतर करेंगे और लोग आपकी क्षमताओं को देख सकेंगे. समय आ गया है कि आप लीक से हटकर सोचें और इमोशनल वेलनेस के लिए कुछ करें. आप परिवार के साथ आपका अच्छा दिन गुजरेगा.
आपका शुभ अंक 6 और शुभ रंग गुलाबी है. हीरे की अंगूठी देखना भाग्य का संकेत हो सकता है.
वृश्चिक: 24 अक्टूबर – 21 नवंबर
लडा़ई से बचें और रिश्ते में संघर्ष को विराम दें. आपका पार्टनर के साथ अच्छा दिन गुजर सकता है. करियर की बात करें तो बदलाव की संभावना है और आपको नए अवसर मिल सकते हैं. अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखें और आगे बढ़ें.
आपका शुभ अंक 44 और शुभ रंग हरा है. हरे-भरे बगीचे का दिखना भाग्य का संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें – इन 3 राशि की महिलाएं होती हैं सासू मां की लाडली, सहेली की तरह शेयर करती हैं बॉडिंग
धनु: 22 नवंबर – 21 दिसंबर
धनु राशि के जातक आप अपने रिश्ते में गहरा विश्वास और जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र की बात करें तो आपको अपने सहकर्मियों की भावनाओं और संघर्षों को लेकर समझदारी से पेश आना होगा. यह आपको नया अवसर दिला सकता है. आप आपका दिन पॉजिटिव बीतेगा.
आपका शुभ अंक 7 और शुभ रंग सुनहरा है. ब्रोच देखना भाग्य का प्रतीक होगा.
मकर: 22 दिसंबर – 19 जनवरी
समय आ गया है कि आप अपने करियर में बदलाव लाएं और आगे बढ़ें. खुद को ऑफिस पॉलिटिक्स से अलग रखने का प्रयास करें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें. इस तरह आप कुछ बेहतर अचीव कर सकते हैं. खुद का ख्याल रखें और परिवार के साथ अच्छा वक्त गुजारने का प्रयास करें.
आपका शुभ अंक 80 और शुभ रंग नारंगी है. बड़ा सा हैंड बैग देखना आपके लिए लकी हो सकता है.
कुंभ: 20 जनवरी – 18 फरवरी
नए करियर के लिए नेटवर्किंग और रिश्तों को मजबूत बनाने का प्रयास शुरू कर दें. ऑफिस में शांति रहेगी और अच्छा दिन गुजरेगा. अपने हेल्थ को लेकर तनाव से गुजर रहे हैं, जिसका इलाज नेचुरल थेरेपी में हैं.
आपका शुभ अंक 10 और शुभ रंग नीला है. फोटो प्रदर्शनी आपके लिए लकी हो सकता है.
मीन: 19 फरवरी – 20 मार्च
रोमांटिंक लाइफ खुशियों से भरा होगा. आपको अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखने और अपने करियर ग्रोथ के लिए खुद पर भरोसा रखना जरूरी है. करियर में आगे बढ़ने के लिए अपने ऑफिस कुलीग्स के साथ बेहतर बर्ताव करें.
आपका शुभ अंक 18 और लकी कलर टैन है. जूट की टोकरी देखना आपके लिए भाग्य का संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें – Shani Ki Chal 2024: 3 राशि के जातकों की बल्ले-बल्ले, शनि देव पहुंचाएंगे लाभ, इस साल में बदलेंगे 3 बार चाल
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 20:00 IST