पूर्णिया. महीना बीतते ही ग्रहों की स्थिति भी बदल गई है. मई में तीन ग्रहों की राशि में परिवर्तन हो रहा है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए पूर्णिया के ज्योतिषाचार्य पंडित दया नाथ मिश्र कहते हैं कि इस माह में तीन ग्रहों की राशि में परिवर्तन हो रहा है. हर माह के अंत में सूर्य की राशि में परिवर्तन होता है. इस माह 17 मई को सूर्य वृष पर जाएंगे और मंगल 10 मई को कर्क राशि पर जा रहा है. इस परिवर्तन से किसी को फायदा तो किसी को नुकसान होगा.
दया नाथ मिश्र ने कहा कि सूर्य के वृष राशि पर जाने से वृष राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होगा. लेकिन सूर्य की दृष्टि वृश्चिक राशि पर पड़ेगी, तो उनको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वृश्चिक जातकों को क्रोध, शत्रुओं की वृद्धि, केस-मुकदमा सहित अन्य समस्या हो सकती है.
उन्होंने कहा मंगल के कर्क राशि पर पहुंचते ही कर्क राशि के जातकों को परेशानी होगी. उन्होंने कहा मंगल नीच राशि का होता है, जिसकी दृष्टि पड़ते ही मानसिक अशांति, मानसिक चिंताएं सहित अन्य समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए कर्क राशि वाले जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
पंडित जी कहते हैं कि कर्क राशि के जातक को सावधान रहने की जरूरत है. आप इन समस्याओं से बचने के लिए कर्क राशि के जातकों को शिव उपासना करनी चाहिए और ओम् नमः शिवाय का जाप करना चाहिए और मोती धारण करना चाहिए जिससे उनको लाभ होगा.
वहीं पंडित दया नाथ मिश्र कहते हैं कि ग्रह बदलने से वृश्चिक और कर्क राशि के जातक परेशान रहेंगे. लेकिन बाकी अन्य सभी राशि के जातकों के लिए सब कुछ पहले की तरह अनुकूल और सामान्य रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 03, 2023, 07:35 IST