ऐप पर पढ़ें
फ्रॉड और स्कैम कॉल्स से सुरक्षा के लिए करोड़ों यूजर्स अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप की मदद लेते हैं। कॉलर ID पहचानने वाले इस ऐप की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि कोई अनजान नंबर किसका है। यह सेवा किसी अनजान नंबर से कॉल आने की स्थित में उसका नाम स्क्रीन पर दिखाती है। अगर इसकी ओर से आपका नाम गलत दिखाया जा रहा है तो उसे अपडेट किया जा सकता है।
अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं, जिसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में आपका नाम सेव नहीं है तो उसे Truecaller की ओर से नाम दिखाया जाता है। संभव है कि आपके नंबर पर किसी और का नाम दिख रहा हो या फिर गलत नाम दिख रहा हो तो इसमें सुधार किया जा सकता है। Truecaller ऐप में जाने के बाद आसानी से आप नाम अपडेट कर सकते हैं।
Truecaller ऐप में मिलेंगे सभी सरकारी विभागों के नंबर, आया कमाल का नया फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह है तरीका
– सबसे पहले Truecaller ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें और फिर इसे ओपेन करने के बाद बाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे मेन्यू आइकन पर टैप करें।
– अब यहां आपको प्रोफाइल फोटो या फिर नाम पर टैप करने के बाद प्रोफाइल सेटिंग्स में जाना होगा।
– नाम के साथ दिख रहे एडिट आइकन पर टैप करने के बाद आप इसमें बदलाव कर पाएंगे। अकाउंट से जुड़ी बाकी जानकारी, जैसे- फोन नंबर या ईमेल ID में भी यहीं से बदलाव किया जा सकता है।
– आखिर में दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे Save विकल्प पर टैप करें। अगर आप फोन नंबर या ईमेल ID बदलते हैं तो इसे वेरिफाइ करना पड़ सकता है।
iOS यूजर्स के लिए यह है तरीका
– सबसे पहले अपने आईफोन में Truecaller ऐप अपडेट करें और फिर इसे ओपेन करें।
– सबसे नीचे दिख रहे More ऑप्शन पर जाने के बाद नाम के साथ दिख रहे Edit बटन पर टैप करना होगा।
– आखिर में जरूरी बदलाव कपरे के बाद आपको दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे Save बटन पर टैप करना होगा और नाम अपडेट हो जाएगा।
लाखों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ा अलर्ट, पूरी तरह हैक हो सकता है आपका फोन
फोन नंबर या ईमेल ID में बदलाव करने पर इसे अपडेट करने के लिए कहा जाता है, जिससे आप किसी और का नाम ना बदल सकें। Truecaller ऐप पर आपका नाम ही उन यूजर्स को दिखाया जाएगा, जिनके फोन में आपका नंबर सेव नहीं है।