[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल भारत में भी करोड़ों यूजर्स करते हैं और इसमें लगातार ढेरों नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। हाल ही में वॉट्सऐप में एक ऐसा मजेदार फीचर दिया गया है, जिसके साथ किसी खास से चैट करना आसान हो गया है। इस फीचर के साथ आप चाहें तो किसी चैट को गायब कर सकते हैं और केवल आप ही उसे ऐक्सेस कर सकेंगे।
वॉट्सऐप में चैट्स लॉक करने का विकल्प पहले ही दिया गया था और अब सीक्रेट कोड फीचर के साथ इसे और भी मजबूत कर दिया गया है। चैट लॉक फीचर के साथ यूजर्स चुनिंदा चैट्स को बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और फोन के लॉक के जरिए चुनिंदा चैट्स छुपाने और अलग से ऐक्सेस करने का विकल्प मिलता था। अब ये चैट्स पूरी तरह छुपाए जा सकेंगे और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के साथ भी नहीं ओपेन होंगे।
यह भी पढ़ें: सिर्फ फेवरेट दोस्तों को ही दिखेगा आपका WhatsApp स्टेटस, ऐसे काम करती है ट्रिक
ऐसे काम करता है सीक्रेट कोड फीचर
नए सीक्रेड कोड फीचर के साथ अगर किसी को आपके फोन का लॉक पता है, तब भी वह पर्सनल चैट्स नहीं पढ़ सकेगा। इस फीचर के साथ पर्सनल चैट्स को पूरी तरह गायब किया जा सकेगा। यूजर्स एक खास सीक्रेड कोड्स सेट कर सकेंगे। यह कोड एंटर करने पर ही प्राइवेट चैट्स दिखाई देंगे। यानी जिसे यह कोड पता है, चैट्स उसे ही दिखाई देंगे।
आसान स्टेप्स फॉलो करते हुए करें यूज
– सबसे पहले आपको वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना है, जिससे आपको भी फीचर मिलने लगे। नया फीचर कई फेज में सभी यूजर्स तक रोलआउट किया जा रहा है।
– अब ऐप ओपेन करने के बाद आपको उस चैट पर लॉन्ग टैप करना है, जिसे सबसे छुपाना है।
– चैट पर लॉन्ग टैप करने के बाद तीन-डॉट्स पर टैप करना होगा और चैट लॉक करने का विकल्प मिलेगा।
– चैट लॉक करने के बाद आपको चैट लिस्ट को स्क्रॉल डाउन करने के बाद लॉक के आइकन पर टैप करना होगा और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से लॉक्ड चैट्स की लिस्ट ओपेन करनी होगी।
– यहां तीन डॉट्स पर टैप करने पर नया सीक्रेट कोड सेट करने का विकल्प मिलेगा।
– इस कोड में नंबर और लेटर्स के अलावा इमोजी भी शामिल हो सकते हैं।
– एक बार कोड सेटअप कर दिया तो पर्सनल चैट्स किसी को नहीं दिखेंगे।
– आपको यह पर्सनल चैट्स तभी दिखाई देंगे, जब आप वॉट्सऐप में सर्च बटन पर टैप करने के बाद यह कोड टाइप करेंगे।
WhatsApp अकाउंट से फौरन लिंक करें अपनी ईमेल ID, नहीं रहेगी फोन खोने की टेंशन
खास बात यह है कि बाकियों को पता तक नहीं चलेगा कि आप किसी से चोरी-छुपे बात कर रहे हैं। सीक्रेट कोड केवल आपको पता होगा, ऐसे में अगर कोई आपका फोन अनलॉक भी कर लेता है तब भी वह आपके पर्सनल चैट्स नहीं देख सकेगा।
[ad_2]
Source link