Home Life Style How to Clean Burners: गैस का बर्नर पड़ गया है काला, इन आसान टिप्स की मदद से पल भर में चमकाएं..

How to Clean Burners: गैस का बर्नर पड़ गया है काला, इन आसान टिप्स की मदद से पल भर में चमकाएं..

0
How to Clean Burners: गैस का बर्नर पड़ गया है काला, इन आसान टिप्स की मदद से पल भर में चमकाएं..

[ad_1]

हाइलाइट्स

किचेन का पूरा कोना तो चमकता रहता है लेकिन जब किसी का ध्यान गैस पर जाता है तो यह बेहद खराब लगने लगता है
बर्नर को नींबू और बेकिंग सोडा से टूथब्रश के माध्यम से रगड़कर साफ करें.

How to Clean Gas Stove Burners Easily: आज के जमाने में हर घऱ में गैस चूल्हा जरूर होता है और गैस चूल्हा के बिना किसी घर का काम नहीं हो सकता है. पर गैस चूल्हा को तो हम रोजाना साफ करते हैं लेकिन गैस में लगे बर्नर को शायद ही कभी साफ करते हैं. इससे बर्नर में कालापन आ जाता है जो देखने में बहुत खराब लगता है. ऐसे में किचेन का पूरा कोना तो चमकता रहता है लेकिन जब किसी का ध्यान गैस पर जाता है तो यह बेहद खराब लगने लगता है. लोग गैस बर्नर को साफ करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन बहुत ज्यादा कालापन आ जाने के बाद यह साफ नहीं होता. इससे महिलाएं बहुत परेशान हो जाती हैं. पर अगर किचेन में चूल्हा भी चमकता रहता है तो खाना बनाने में मूड भी अच्छा रहता है. पर अब चिंता की कोई बात नहीं, हम यहां आपको गैस बर्नर में कालापन हटाने के लिए आसान टिप्स बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Winter sleeping habit: सर्दियों में क्यों आती है ज्यादा नींद, कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

गैस बर्नर में कालापन को कैसे साफ करें
गेटसेट क्लीन वेबसाइट के मुताबिक गैस बर्नर को साफ करना बहुत आसान है. इसे साफ करने के सबसे पहले गैस बर्नर को चूल्हा से निकाल लें. इसके बाद बर्नर की सतह पर लगे मैल को छुड़ाएं. इधर बर्नर को बाहर निकालने के बाद एक बर्तन में 2 ड्रॉप डिशवाशिंग लिक्विड डालें और इसे थोड़ा सा गुनगुना पानी में मिला दें. इसमें बर्नर को कुछ दूर छोड़ दें. ठंडा होने के बाद इसे स्कॉच और लिक्विड से साफ करें. पहले से जमी मैल और कालापन तुरंत निकल जाएगा.

जिद्दी मैल को हटाने के टिप्स
अगर इस तरीके से गैस बर्नर का कालापन नहीं जा रहा है, तो फिर से गर्म पानी लें उसमें डिशवाश लिक्विड डालें, थोड़ा सा सर्फ भी डाल दें और इसमें नींबू और बेकिंग सोडा डाल दें. इसमे गैस बर्नर को कुछ देर छोड़ दें. ठंडा होने के बाद खराब टूथब्रश से बर्नर को साफ करें. इसमें आप चाहें तो दोबारा सर्फ या कपड़ा साप करने वाला साबुन ले लें. इसके बाद गैस बर्नर चमक उठेंगे. इसके बाद एक तीसरा तरीका भी आजमा सकते हैं. इसके लिए एप्पल वेनेगर ले लें और उसमें गैस बर्नर को डूबा दें. कुछ देर बाद उसे नींबू और बेकिंग सोडा से टूथब्रश के माध्यम से रगड़कर साफ करें. गैस बर्नर में चमक आ जाएगी.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link