Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgethow to send photos in HD quality on whatsapp follow these steps...

how to send photos in HD quality on whatsapp follow these steps – Tech news hindi – WhatsApp पर HD क्वॉलिटी में भेजें फोटोज, आपके काम आएगी यह आसान ट्रिक, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग तक सीमित नहीं है और इसकी मदद से रोजाना लाखों यूजर्स मल्टीमीडिया फाइल्स भी शेयर करते हैं। खास बात यह है कि नए फीचर के साथ यूजर्स को HD क्वॉलिटी में फोटोज शेयर करने का विकल्प भी मिलने लगा है। इससे पहले फोटोज भेजने पर उन्हें कंप्रेस कर दिया जाता था और ओरिजनल क्वॉलिटी नहीं मिलती थी। 

मेटा की ओर से यूजर्स की मांग पर उन्हें HD इमेजेस शेयर करने का विकल्प दिया गया है लेकिन यह फीचर बाय-डिफॉल्ट इनेबल नहीं होता। डिवाइस पर स्टोरेज स्पेस बचाने और तेज प्रोसेसिंग के लिए मल्टीमीडिया फाइल्स को कंप्रेस कर दिया जाता है। हालांकि, अगर आप कोई फोटो HD क्वॉलिटी में भेजना चाहते हैं तो इसे भेजते वक्त आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

यह भी पढ़ें: WhatsApp से इंस्टाग्राम पर शेयर होंगे फोटो-वीडियोज, आया खुश करने वाला फीचर

ऐसे सेंड कर सकते हैं HD फोटोज

– सबसे पहले आपको वॉट्सऐप पर वह चैट ओपेन करना होगा, जिसमें HD फोटोज भेजने हैं। 

– इसके बाद आपको सबसे नीचे दिख रहे अटैच आइकन पर टैप करने के बाद मल्टीमीडिया फाइल्स भेजने का विकल्प मिलेगा। 

– अब आपको वह फोटो चुनना होगा, जिसे भेजना है। 

– अगले स्टेप पर आपको सबसे ऊपर दिख रहे HD आइकन पर टैप करना है। 

– यहां से आपको फोटो की क्वॉलिटी का चुनाव करने का विकल्प मिल जाएगा और आप HD फोटो भेज पाएंगे।

WhatsApp पर चोरी-छुपे करनी हैं किसी खास से बातें? बहुत काम आएगी यह ट्रिक

बाय-डिफॉल्ट वॉट्सऐप स्टैंडर्ड क्वॉलिटी में ही फोटोज भेजता है, ऐसे में आपको हर फोटो के लिए HD का विकल्प चुनना होगा। ध्यान रहे, ऐसा करने पर इमेज साइज ज्याादा होगा और यह फाइल डिवाइस में ज्यादा स्टोरेज स्पेस लेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments