ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी HP की ओर से भारतीय मार्केट में 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन-साइज वाले HP Spectre x360 लैपटॉप लॉन्च कर दिए गए हैं। ये दोनों लैपटॉप कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 इवेंट में शोके किए थे। नए लैपटॉप 2-इन-1 फॉर्म फैक्टर में आते हैं प्रीमियम डिजाइन के अलावा हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए इनमें ढेरों AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
HP ने नए डिवाइसेज में बड़ा 2.8K OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इन लैपटॉप मॉडल्स में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ RTX 4050 GPU मिलता है। 9MP वेबकैम के साथ वीडियो कॉलिंग या कॉन्फ्रेंस के दौरान हाई-क्वॉलिटी इमेज मिलती है। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Apple MacBook अब सस्ते में, इन 3 मॉडल्स पर मिल रही है सबसे बड़ी छूट
HP Spectre x360 सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
नए लैपटॉप 14 इंच और 16 इंच स्क्रीन साइज के साथ आते हैं और इनमें 2.8K रेजॉल्यूशन वाला 2.8K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है। 120Hz हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाले लैपटॉप टच इनपुट्स का सपोर्ट देते हैं। 2-इन-1 होने के चलते इन्हें टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लैपटॉप में मिलने वाले AI सुरक्षा फीचर्स की लिस्ट में वॉक-अवे लॉक, वेक-अप और प्राइवेसी अलर्ट्स वगैरह शामिल हैं। इनमें 32GB तक रैम और 2TB तक NVMe स्टोरेज मिल जाता है। इनकी 68Wh बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और USB Type-C के अलावा इसमें USB-A पोर्ट, HDMI 2.1, ऑडियो जैक और दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स भी मिलते हैं।
20,000 रुपये से कम में HP का महंगा लैपटॉप, बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस
इतनी है HP Spectre x360 मॉडल्स की कीमत
HP Spectre x360 के 14 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत 1,64,999 रुपये है। यह Nightfall Black और Slate Blue कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। बड़े 16 इंच स्क्रीन वाले लैपटॉप की कीमत 1,79,999 रुपये रखी गई है और यह Nightfall Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।