HPBOSE 12TH Result 2023 Date: हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) जल्द ही कक्षा 12वीं का रिजल्ट (HPBOSE 12th Result 2023) जारी कर सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि HPBOSE 12th Result 2023 मई के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट (HPBOSE 12th Result 2023) देख सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://hpbose.org/ पर क्लिक करके भी HP Board 12th Result 2023 चेक कर सकते हैं. Himachal Pradesh Board 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी. टर्म 1 की परीक्षा 15 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी और दूसरी परीक्षा 31 मार्च, 2023 को संपन्न हुई थी. 1.3 लाख से अधिक छात्र HPBOSE टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए थे.
HPBOSE 12TH Result 2023 में पास होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक
कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को बोर्ड द्वारा निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने होंगे. निर्धारित अंकों के अनुसार उन्हें किसी निर्दिष्ट विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा उन्हें 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण ग्रेड प्राप्त करने के लिए भी कुल मिलाकर 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. इसके अलावा, जो लोग क्वालिफाइंग मार्क्स हासिल करने में विफल रहते हैं उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा या वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आपके शहर से (शिमला)
HPBOSE 12TH Result 2023 ऐसे करें चेक
रिजल्ट (HPBOSE 12th Result 2023) की घोषणा के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. HP Board 12वीं का रिजल्ट hpbose.org पर चेक किया जा सकता है. उन्हें अपने अंकों की जांच के लिए अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. इसके अलावा छात्र SMS के माध्यम से कक्षा 12वीं के लिए अपने HP Board के रिजल्ट (HPBOSE 12thResult 2023) की जांच कर सकते हैं या वे अपने संबंधित स्कूलों से भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
सीटीईटी और टीईटी में क्या होता है अंतर, किसे मिलती है KVS, NVS स्कूलों में नौकरी?
10वीं, ITI का है सर्टिफिकेट, तो ISRO में पाएं नौकरी, 69000 होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Board result, Board Results, HPBOSE
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 15:25 IST