
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
HPSC recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने उप संभागीय कृषि अधिकारी भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती ग्रुप-बी लेवल के पदों पर है जिनकी नियुक्ति किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के तहत की जाएगी। एचपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 37 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। एचपीएससी की इस भर्ती के लिए आवेदन 21 मार्च 2023 से शुरू होंगे और आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2023 है। एचपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ओवदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट जारी भर्ती नोटिफिकेशन या हाल में प्रकाशित रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें। आवेदन शर्तें, योग्यता आदि की प्रमुख शर्तें यहां पढ़ सकते हैं।
एचपीएससी भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 मार्च 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल 2023
रिक्तियों की संख्या: 37, पद- सब डिविजनल एग्रीकल्चर ऑफिसर।
एचपीएससी भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता:
हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एग्रीकल्चर में बीएससी ऑनर्स या द्वितीय श्रेणी में एमएससी इन एग्रीकल्चर किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय से पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को 10वीं या 12वीं स्तर तक संस्कृत या हिन्दी होना जरूरी है।
आयु सीमा – अभ्यर्थियों की आयु 1 मार्च 2023 को 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए। महिला अभ्यर्थियों व आरक्षित वर्ग को 250 रुपए देने होंगे। अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी सामान्य वर्ग में माना जाएगा।
[ad_2]
Source link