ऐप पर पढ़ें
HSSC Group D Exam : राज्य में ग्रुप डी भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में धांधली करते 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिसार में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी एक अभ्यर्थी के स्थान पर पेपर देते हुए पकड़ा गया है।
एचएसएससी परीक्षा में धांधली करने के पहले मामले में आरोपी कर्मचारी विकास कुमार हिसार के राजली गांव का रहने वाला है। वही नरवाना (जींद) में सिंचाई विभाग में ग्रुप डी का कर्मचारी है। आरोपी कर्मचारी संचाल गांव (फतेहाबाद) के अभ्यर्थी प्रमोद के स्थान पर एसडी गर्ल्स स्कूल हंसी में परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया है और प्रमोद की भी तलाश की जा रही है। प्रमोद अभी फरार है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की 419, 420 और 120 बी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वहीं दूसरे मामले में आरोपी नवदीप सिंह को एक अभ्यर्थी अमरदीप सिंह के स्थान पर ई-5 स्कूल गढ़ी, हंसी में पेपर देते में पकड़ा गया है। नवदीप बुटाना गांव का रहने वाला है जबकि अभ्यर्थी अमरदीप भिवानी का है।
तीसरे मामले में शारदा परिहार को हिसार में कृष्ण के स्थान पर पेपर देते गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह राज्य के अलग-अलग स्थानों से कुल 7 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में पंजोखरा स्थित एनसीसी सीनियर मॉडल स्कूल के सेंटर सुपरवाइजर संजय कुमार ने कहा कि सुबह की शिफ्ट में अशीष नाम का व्यक्ति सुनील की जगह पर पेपर दे रहा है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। पंजोखरा थाने के एचएसओ विक्रांत ने बताया कि अशीष को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।