Home Education & Jobs HSSC TGT Exam Date : हरियाणा टीजीटी परीक्षा की तिथियां जारी, 7471 पदों पर होनी है भर्ती

HSSC TGT Exam Date : हरियाणा टीजीटी परीक्षा की तिथियां जारी, 7471 पदों पर होनी है भर्ती

0
HSSC TGT Exam Date : हरियाणा टीजीटी परीक्षा की तिथियां जारी, 7471 पदों पर होनी है भर्ती

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

HSSC TGT Exam Date : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी शिक्षकों के 7471 पदों पर भर्ती के लिए होने जा रही परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है। हरियाणा टीजीटी परीक्षा 22, 33, 29, 30 मई और 6 व जून को आयोजित की जाएगी। इन सभी छह दिनों के दौरान सुबह और शाम दोनों शिफ्टों में परीक्षा होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन फरवरी- मार्च 2023 में लिए गए थे। इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस के आधार पर होगा। 100 मार्क्स में से 95 फीसदी मार्क्स लिखित परीक्षा से दिए जाएंगे। शेष 5 फीसदी मार्क्स सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस से दिए जाएंगे।

लिखित परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 100 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न 0.95 मार्क्स का होगा। हर प्रश्न के पांच विकल्प होंगे। अगर उम्मीदवार उत्तर नहीं जानता है तो पांचवें विकल्प को मार्क करने के लिए उम्मीदवार को पांच मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। कुल 105 मिनट दिए जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार कोई ऑप्शन नहीं चुनता है तो प्रत्येक अनअटेम्प्ट प्रश्न के 0.95 मार्क्स कटेंगे। 

वैकेंसी डिटेल्स

टीजीटी वैकेंसी – शेष हरियाणा के लिए

टीजीटी अंग्रेजी 1751

टीजीटी होम साइंस 73

टीजीटी म्यूजिक 10

टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821

टीजीटी आर्ट्स 1443

टीजीटी संस्कृत 714

टीजीटी साइंस 1297

टीजीटी उर्दू 21

मेवात कैडर के लिए

टीजीटी हिंदी 106

टीजीटी संस्कृत 212

टीजीटी उर्दू 100

टीजीटी विज्ञान 234

टीजीटी गणित 93

टीजीटी संगीत 01

 टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 246

टीजीटी आर्ट्स 260

टीजीटी सोशल स्टडीज 83

टीजीटी होम साइंस 06

[ad_2]

Source link