नई दिल्ली. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में सत्ताधारी बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A) के गठन के बाद से ही एक सवाल उठने लगा कि इस मोर्चे की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तित्व को विपक्षी गठबंधन इंडिया का कौन सा नेता टक्कर दे सकता है? वहीं इस बीच मुंबई में होने वाली विपक्षी गठबंधन की बैठक से पहले प्रधानमंत्री पद के लिए नाम उछाले जाने लगे हैं, जहां आम आदमी पार्टी अपने नेता अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) गुट ने उद्धव ठाकरे को पीएम का चेहरा बताया है.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चर्चा आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के बयान से शुरू हुई, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बात कहीं. AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछें तो मैं चाहूंगी कि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनें. इतनी कमरतोड़ महंगाई में भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है. यहां मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा है. मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा – फिर भी सरप्लस बजट पेश किया गया है. वह लोगों के मुद्दों को उठाते हैं और एक चुनौती के रूप में उभरते हैं…’
#WATCH | Lucknow: “Priyanka Kakkar (AAP’s Spokesperson) should say that for Arvind Kejriwal and as a member of Samajwadi Party, I would say that Akhilesh Yadav should be the face of the Prime Minister. The decision on PM will be taken by the leaders of the INDIA alliance. Rest we… https://t.co/C5WBzzWUUk pic.twitter.com/H4tJG4kdTI
— ANI (@ANI) August 30, 2023
आप की प्रवक्ता कक्कड़ के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को पीएम पद का चेहरा बताया. लखनऊ में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘प्रियंका कक्कड़ अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसा कह सकती हैं और समाजवादी पार्टी की सदस्य के रूप में मैं कहूंगी कि अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री का चेहरा बनना चाहिए. पीएम पद पर निर्णय इंडिया गठबंधन के नेता लेंगे. बाकी हमारे पास उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है, जिसे हम भारत गठबंधन की मदद से निभाएंगे.’
ये भी पढ़ें- ‘अरविंद केजरीवाल को होना चाहिए PM कैंडिडेट’, INDIA गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले AAP ने जताई इच्छा
वहीं इस पर जब शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने पीएम पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे बढ़ा दिया. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘क्यो नहीं, अगर प्रियंका ककड़ अरविद केजरीवाल का नाम दे सकती हैं तो मैं उद्धव ठाकरे का नाम नहीं दे सकती.’ हालांकि इसके साथ ही उन्होंने एनडीए गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘NDA में जो दल है क्या वह कह सकते हैं कि हमारी पार्टी का नेता होगा पीएम पद का उम्मीदवार. यहीं अंतर है इंडिया और एनीडए में.’
बता दें कि महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कल यानी गुरुवार से इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने वाली है. ऐसे में पीएम पद को लेकर छिड़ी दावेदारी की इस लड़ाई ने बैठक से पहले विपक्षी गठबंधन के सामने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है. मुंबई में होने वाली इस बैठक को लेकर महाविकास आघाड़ी के गठबंधन की बुधवार शाम हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह सवाल उठा. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे ने इस सवाल को एक तरह से टालते हुए कहा, ‘इंडिया के पास पीएम पद के लिए कई चेहरे हैं, लेकिन भाजपा के पास कितने हैं?’
.
Tags: India, Lok Sabha Elections 2024, Opposition unity
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 18:11 IST