Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetIAMAI ने की Google की कड़ी निंदा, इंडियन ऐप्स को प्ले स्टोर...

IAMAI ने की Google की कड़ी निंदा, इंडियन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाए जाने को बताया गलत


ऐप पर पढ़ें

गूगल (Google) ने कुछ इंडियन ऐप्स के खिलाफ ऐक्शन लेते हुए उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल के इस फैसले की IAMAI (इंटरनेट ऐंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने कड़ी निंदा की है। IAMAI ने प्ले स्टोर से इन ऐप को हटाए जाने को गलत बताते हुए इन ऐप्स को फिर से प्ले स्टोर पर लिस्ट करने के लिए कहा है। जिन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है, उनका नाम Bharatmatrimony, Info Edge, Shaadi.com, and TrulyMadly है। इनमें कुछ ऐप IAMAI की गवर्निंग काउंसिल का हिस्सा भी हैं। 

बीच का रास्ता निकालने के लिए कहा

IAMAI ने गूगल की ऐप बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक मामले का जिक्र करते हुए उसे मेंबर कंपनियों के साथ बातचीत करके बीच का रास्ता निकालने के लिए कहा है। खास बात है कि गूगल भी IAMAI की गवर्निंग काउंसिल में शामिल है। गूगल की ऐप बिलिंग को लेकर IAMAI के डोमेस्टिक टेक मेंबर्स ने मई 2023 में एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल के ओवरहाल के लिए आवाज उठाई थी। अब गवर्निंग काउंसिल में केवल भारतीय संस्थापक शामिल हैं। ड्रीम11 के हर्ष जैन इसके चेयरमैन हैं। इससे पहले गूगल के कंट्री हेड और वाइस प्रेसिडेंट संजय गुप्ता इसके चेयरमैन थे। पिछले साल सितंबर में इंडस्ट्री बॉडी ने इस मुद्दे पर कार्रवाई करने के लिए 40 सदस्यीय टास्क फोर्स का भी गठन किया था।

एलन मस्क के निशाने पर OpenAI और सीईओ सैम ऑल्टमैन, लगाया बड़ा आरोप

इन ऐप को भी किया गया डीलिस्ट

1 मार्च को गूगल ने कहा कहा था कि वह उन 10 डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जिन्होंने पेमेंट पॉलिसी का पालन नहीं करने का विकल्प चुना था। इसके कुछ घंटो बाद गूगल ने प्ले स्टोर से भारतीय ऐप डेवलपर्स के एक दर्जन से अधिक एंड्रॉयड ऐप्स को हटा दिया था। भारत मैट्रिमोनी, ट्रूली मैडली, शादी डॉट कॉम और इन्फो एज के अलावा जिन अन्य ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया गया है उनमें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Altt, स्टेज और अहा, डेटिंग ऐप क्वैक क्वैक, ऑडियो कॉटेंट प्लेटफॉर्म कुकू एफएम और  FRND शामिल  हैं।

(Photo: olhardigital)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments