यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के इंटरव्यू 30 जनवरी से शुरू होने जा रहे हैं। इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थी अनुभवी और यूपीएससी के सफल अभ्यर्थियों से पर्सनैलिटी टेस्ट के टिप्स लेते हैं। टॉपरों के वीडियो भी देखते हैं। वर्ष 2016 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के आईएएस अधिकारी जितिन यादव ने अभ्यर्थियों को कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू के दौरान झांसा और दिखावा बिल्कुल न करें। वरना पकड़े जाओगे। आप जैसे हैं, वैसे ही ईमानदार रहें।
कुछ दिनों पहले किए गए एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘मैंने कल मॉक इंटरव्यू के दौरान महसूस किया कि उम्मीदवार डीएएफ और करंट अफेयर्स के लिए पूरी तरह से तैयारी नहीं कर रहे हैं, जो कि एक सफल इंटरव्यू के लिए बेहद जरूरी है। किसी भी इंटरव्यू के लिए ये दो चीजों बेसिक फाउंडेशन नॉलेज समझी जाती है।’
इससे पहले उन्होंने कहा था कि एक स्मार्ट अभ्यर्थी सिर्फ इंटरव्यू की ही अच्छी तैयारी नहीं करता बल्कि वह यूपीएससी के चेयरमैन और सदस्यों के बैकग्राउंड के बारे में भी जानने की कोशिश करता है। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट में यूपीएससी चेयरमैन और अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी भी शेयर की थी। आपको बता दें कि यूपीएससी का नेतृत्व एक अध्यक्ष द्वारा किया जाता है और इसमें अधिकतम 10 सदस्य हो सकते हैं। नवंबर माह में प्रीति सूदन की नियुक्ति के बाद भी आयोग में चार सदस्यों की रिक्ति है। आयोग के प्रत्येक सदस्य का कार्यकाल छह वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले पूरी हो तक होता है।
आयोग हर साल तीन चरणों – प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार – में सिविल सेवा परीक्षा कराता है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी चुने जाते हैं।