Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsIAS बनने से पहले इन शख्स का हुआ था 8 सरकारी नौकरियों...

IAS बनने से पहले इन शख्स का हुआ था 8 सरकारी नौकरियों के लिए सिलेक्शन, फुलटाइम जॉब के साथ क्लियर किया था UPSC


ऐप पर पढ़ें

UPSC Success Story 2022: सरकारी नौकरी पाने के लिए हजारों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। आमतौर पर, उम्मीदवार सोचते हैं कि कैसे भी करके एक प्रतियोगी परीक्षा क्लियर हो जाए और सरकारी नौकरी मिल जाएगी। वहीं आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सरकारी नौकरी के 8 ऑफर मिले थे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

इन शख्स का नाम हैं IAS कुणाल यादव। लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर 8 सरकारी नौकरियों में उनका चयन हो गया था, लेकिन उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर IAS पद को चुना।

कुणाल यादव ने अपनी सफलता से साबित कर दिया है कि सपनों के आगे कोई रुकावट नहीं होती। वह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणा हैं जो फुलटाइम नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं।

रेवाड़ी के शक्तिनगर निवासी कुणाल शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज थे। उन्होंने जैन पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में नॉन मेडिकल कैटेगरी में जिला टॉप किया है। इसके बाद कुणाल ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने नॉन-मेडिकल स्ट्रीम में केमिस्ट्री की पढ़ाई की।

आईएएस कुणाल यादव ने साल 2015 में ग्रेजुएशन के बाद प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी शुरू की। साल 2015 में उन्होंने पहली बार SSC CGL की परीक्षा पास की। जिसके बाद उन्हें सरकारी नौकरी मिली। हालांकि उन्हें यह नौकरी पसंद नहीं थी और इसलिए वह इसमें शामिल नहीं होना चाहते थे। बाद में उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद के लिए आवेदन किया और उसमें भी उनका सिलेक्शन हो गया था। ये नौकरी उन्होंने जारी रखी। इससे पहले उन्हें कई सरकारी नौकरी के ऑफर आए थे।

जब मिला IAS पद

फुलटाइम नौकरी के साथ कुणाल यादव ने यूपीएससी की तैयारी भी की थी। यूपीएससी के पहले प्रयास में उन्हें IAS पद नहीं मिला, लेकिन साल  2020 में दूसरे प्रयास में उन्होंने 185वीं रैंक हासिल की। IAS ट्रेनिंग के बाद 2021 में उन्हें आयकर विभाग, दिल्ली में इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया। IAS कुणाल यादव इस बात की मिसाल हैं कि नौकरी के साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी भी की जा सकती है।

 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments