Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsIAS Officer Abhilasha Abhinav Shares UPSC interview Tips What board members...

IAS Officer Abhilasha Abhinav Shares UPSC interview Tips What board members wants in candidates – IAS अधिकारी ने बताया UPSC इंटरव्यू के दौरान एक उम्मीदवार में क्या देखते हैं बोर्ड मेंबर्स?, करियर न्यूज


ऐप पर पढ़ें

UPSC Interview Tips: यूपीएससी परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक होती है। प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा पास करने के बाद इस परीक्षा का अंतिम चरण यूपीएससी इंटरव्यू होता है, जिसे पर्सनालिटी टेस्ट भी कहा जाता है। इस पर्सनालिटी टेस्ट में बोर्ड मेंबर ये तय करते हैं कि उम्मीदवारों के भीतर सिविल सर्वेंट बनने की कितनी काबिलियत है।

जो उम्मीदवार यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं और जिन्होंने यूपीएससी मेन्स की परीक्षा दी है, वह जान लें इंटरव्यू के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है। यहां विस्तार से बता रही हैं IAS अधिकारी अभिलाषा अभिनव। यहां जानें- उनके बताए गए टिप्स के बारे में।

–  IAS अधिकारी अभिलाषा अभिनव ने बताया कि जब आप इंटरव्यू देने जाएं तो सबसे पहले सभी डॉक्यूमेंट्स को अपने पास रख लें। इंटरव्यू से पहले आपके सभी डॉक्यूमेंट्स अधिकारियों की ओर से वेरिफाई किए जाएंगे। ऐसे में झूठे डॉक्यूमेंट्स दिखाने की भूल न करें।

–  IAS अभिलाषा ने बताया कि यूपीएससी इंटरव्यू में बोर्ड मेंबर आपकी नॉलेज को चेक नहीं करेंगे। वो वह मुख्य परीक्षा में देख चुके। इंटरव्यू के दौरान ये देखा जाएगी कि आप कैसे व्यक्ति हैं और क्या आपकी पर्सनालिटी क्या है? इस दौरान आपकी कम्युनिकेशन स्किल, सेंस ऑफ ह्यूमर, एनालिटिकल थिंकिंग  आदि जैसी बातों पर ध्यान दिया जाएगा।

– इंटरव्यू के दौरान देखा जाएगा कि आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी है या नहीं। अगर आपके क्षेत्र में कोई सिचुएशन आ जाती है, जिसमें दंगे हो जाए तो आप कैसे उसमें से निकलेंगे? ऐसे तमाम प्रश्नों से उम्मीदवारों की लीडरशिप क्वालिटी चेक की जाएगी।

– इंटरव्यू में करंट अफेयर्स पर आपकी जनरल नॉलेज को चेक किया जाएगा। इससे जुड़े प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह रोजाना अखबार जरूर पढ़ें।

– इसी के साथ बोर्ड मेंबर साइकोलॉजिकल और इमोशनली भी आपको चेक करेंगे और कई सिचुएशन वाली प्रश्न पूछेंगे।

– –  यूपीएससी के फाइनल इंटरव्यू में टाइम निर्धारित नहीं होता है, कुछ उम्मीदवारों का इंटरव्यू 10 मिनट में ही खत्म हो जाता है तो कुछ का 45 मिनट तक चलता है। ऐसे में उम्मीदवार इंटरव्यू जल्दी खत्म करने के बारे में न सोचें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments