IBureau Recruitment 2023: गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में सिक्योरिटी असिस्टेंट/ मोटर ट्रांसपोर्ट और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 677 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 14 अक्टूबर से शुरू हो गई है। mha.gov.in पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है। अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सीधे एप्लीकेशन फॉर्म पर जा सकते हैं। रिक्त पदों में 362 वैकेंसी सिक्योरिटी असिस्टेंट-मोटर ट्रांसपोर्ट और 315 वैकेंसी एमटीएस की हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर है। आवेदन की फीस जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला कैंडिडेट के लिए 50 रुपये है।
आरक्षित पद
एसए के 221 पद अनारक्षित हैं। 60 पद ओबीसी, 34 एससी, 30 एसटी, 17 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वहीं एमटीएस के 183 पद अनारक्षित हैं। 65 पद ओबीसी, 0 एससी, 25 एसटी, 42 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं।
आयु सीमा
सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है जबकि एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष है। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
दोनों पदों के लिए योग्यता
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास एवं स्थानीय भाषाओं में से किसी का ज्ञान। अगर एसए एमटी पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो एलएमवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। एक साल का मोटर कार ड्राइविंग का अनुभव भी जरूरी।
चयन-
टियर-1 एग्जाम
एसए, एमटी , एमटीएस – ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा, 100 प्रश्न आएंगे। जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग, इंग्लिश से प्रश्न होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा।
टियर- 2 एग्जाम
एसए, एमटी – मोटर मैकेनिज्म, ड्राइविंग कम इंटरव्यू।
एमटीएस – इंग्लिश लेंग्वेज डिस्क्रिप्टिव टेस्ट। कॉम्प्रीहेंशन। टियर-1 सिर्फ क्वालिफाइंगि होगा।
– एसए , एमटी के लिए मेरिट लिस्ट टियर-1 व टियर-2 में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।
– एमटीएस के लिए मेरिट लिस्ट टियर-1 में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी।
उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या एनसीएस पोर्टल ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन फीस – 450 रुपये। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को एग्जाम फीस के तौर पर एक्स्ट्रा 50 रुपये देने होंगे।
एसए का वेतन – लेवल- 3 (21,700-69,100) रुपये
एमटीएस- लेवल-1, (18000-56900) रुपये