ऐप पर पढ़ें
IB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार गृह मंत्रालय के तहत आ रहे खुफिया विभाग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), सिक्योरिटी असिस्टैंट (SA) व एग्जीक्यूटिव पदों पर 1,675 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया है। आईबी की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2023 को शुरू होगी और इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। आईबी की इस भर्ती की कुल 1,675 रिक्तियों में सिक्योरिटी असिस्टैंट/एग्जीक्यूटिव के लिए 1525 पद और एमटीएस के 150 पद हैं।
आईबी (गृह मंत्रालय) की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी से विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। आगे देखिए भर्ती आवेदन की प्रमुख शर्तें-
आईबी भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 28 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 17 फरवरी 2023
आवेदन योग्यता :
आईबी की भर्ती में आवेदन की न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। हालांकि इस वैकेंसी में 12वीं पास व स्नातक पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा – एमटीएस पद के लिए 18 से 25 वर्ष। जबकि सिक्योरिटी असिस्टैंट व एग्जीक्यूटिव के लिए अधिकतम 27 वर्ष है। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि 17 फवरी 2023 को की जाएगी।
आवेदन शुल्क – परीक्षा शुल्क 50 रुपए और आवेदन प्रक्रिया शुल्क 450 रुपए है।
चयन प्रक्रिया :
आईबी की इस भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन दो चरणों की परीक्षा के जरिए किया जाएगा। चयन प्रकिया की विस्तृत जानकारी व आवेदन शर्तों की जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2023 को शुरू होनी थी, लेकिन गृह मंत्रालय के लेटेस्ट नोटिस के अनुसार अब आवेदन 28 जनवरी से शुरू किए जाएंगे।