Monday, July 1, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsIBPS: प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, वॉक-इन इंटरव्यू के...

IBPS: प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगा सिलेक्शन


ऐप पर पढ़ें

IBPS Programming Assistant Recruitment 2022:  इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार 14 दिसंबर को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होने का समय सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक है।

उम्मीदवार नीचे दिए पते पर जाकर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन, आईबीपीएस हाउस, 90 फीट डीपी रोड, ठाकुर पॉलिटेक्निक के पीछे, ऑफ है। डब्ल्यू ई हाईवे, कांदिवली (पूर्व), मुंबई 400101

जानें- सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में

उम्मीदवारों को चयन आईबीपीएस, मुंबई में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, शॉर्टलिस्टिंग, ऑनलाइन परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और  सर्टिफिकेट्स की ओरिजनल कॉपी लानी होगी।  साथ ही प्रत्येक की फोटोकॉपी के तीन सेट भी लाने होंगे।

ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

व्यक्तियों को केवल तभी योग्य माना जाएगा जब उनके पास बीटेक / एमसीए या बीएससी-आईटी / बीसीए / बीएससी कंप्यूटर साइंस में डिग्री ली हो। इसके अलावा, उनकी आयु 23 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सैलरी

इस भर्ती अभियान में चयनित होने वालों को वर्तमान नीति के अनुसार 9,00,000 रुपये (लगभग) का वार्षिक सीटीसी दिया जाएगा। इसी के साथ पीएफ कैंटीन, मेडिकल लाभ, मेडिक्लेम, एलटीसी, हाउसिंग लोन पर ब्याज सब्सिडी, समाचार पत्र बिल प्रतिपूर्ति, कैंटीन सब्सिडी, ग्रेच्युटी, रिटायरमेंट आदि जैसे लाभ नियमों के तहत कर्मचारियों को दिए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस द्वारा शेयर किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments