ऐप पर पढ़ें
IBPS PO, SO Recruitment 2023: द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) की प्रॉबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है। एक बार आईबीपीएस आवेदन की तारीख बढ़ा चुका है। अगर अभी भी किसी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया है, तो आवेदन कर सकते हैं। अब आखिरी तारीख बढ़ने के चांस नहीं है। आपको बता दें कि किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट्स इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आईबीपीएस के पीओ पदों पर आवेदन के लिए पहले 21 अगस्त की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में तारीख को आगे बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया था। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वो ibps.in पर जाकर आज आवेदन कर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ और एसओ 2023 के लिए आवेदन शुल्क एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए है। अन्य सभी के लिए शुल्क 850 रुपए है। आपको बता दें कि आवेदन के साथ इन पदों पर जॉब पाने के लिए तैयारी भी और तेज कर दें, क्योंकि आईबीपीएस एसओ के लिए प्रीलिम्स एग्जाम इसी साल 30 या 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, वहीं मुख्य परीक्षा अगले साल जनवरी में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस पीओ प्रीलीम्स परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर 2023 को होगा। पीओ मुख्य परीक्षा 5 नवंबर 2023 को होगी। इन सभी भर्ती के लिए किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम होगा, जो प्रीलिम्स एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे तो उन्हें मेंस में बैठने का मौका मिलेगा। जो उम्मीदवार मेंस में क्वालीफाई करेंगे, उन्हें इंटरव्यू में बैठने का मौका मिलेगा। मेन्स एग्जाम के आधार पर इंटरव्यू में सेलेक्शन और फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड सितंबर में जारी किए जाएंगे।