ऐप पर पढ़ें
IBPS Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन की ओर से पीओ, एमटी व एसओ के 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन में प्रक्रिया में अप्लाई करने का मौका है। आईबीपीएस की इस भर्ती परीक्षा के लिए 01 अगस्त 2023 से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है। ऐसे में जो अभ्यर्थी बैंक पीओ के लिए तैयारी कर रहे हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भरा वे आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर कल सोमवार यानी 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों ऑनलाइन आवेदन कर दिया हो और अभी आवेदन शुल्क जमा न कराया हो वे भी अभी 21 अगस्त तक आवेदन शुल्क जमा कराकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ व एसओ भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड सितंबर 2023 में जारी किए जाएंगे। आईबीपीएस के नोटिस के अनुसार, आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सितंबर में जारी होंगे और एसओ के लिए दिसंबर 2023 में जारी किए जाएंगे।
आईबीपीएस पीओ या एमटी की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा सितंबर/अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाएगी। वहीं एसओ के लिए प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर में आयोजित हो सकती है।
आवेदन शुल्क: आईबीपीएस पीओ व एसओ पदों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 175 रुपए है।
रिैक्तियों का ब्योरा:
बैंक पीओ , एमटी भर्ती – बैंक ऑफ इंडिया में 224, केनरा बैंक में 500, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 20000, पीएनबी में 200, पंजाब एंड सिंध बैंक में 125 वैकेंसी हैं।
बैंक पीओ नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बैंक पीओ ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
आईबीपीएस एसओ भर्ती का नोटिफिकेशन
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएट ।
आयु सीमा- 20 से 30 साल।