Home National ICAI CA एग्जाम का डेटशीट icai.org पर जारी, ऐसे आसानी चेक करें टाइम टेबल

ICAI CA एग्जाम का डेटशीट icai.org पर जारी, ऐसे आसानी चेक करें टाइम टेबल

0
ICAI CA एग्जाम का डेटशीट icai.org पर जारी, ऐसे आसानी चेक करें टाइम टेबल

[ad_1]

Last Updated:

ICAI CA Exam 2025 Datasheet: आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) सितंबर 2025 के लिए डेटशीट जारी हो गई है. इस परीक्षा में जो कोई भी उपस्थित हुए हैं, वे सीधे इस लिंक icai.org के जरिए टाइम टेबल देख सकते हैं.

ICAI CA एग्जाम का डेटशीट icai.org पर जारी, ऐसे आसानी चेक करें टाइम टेबल

ICAI CA Exam 2025 Date Sheet जारी हो गई है.

ICAI CA Exam 2025 Datasheet: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) सितंबर 2025 सेशन की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है. यह टाइमटेबल फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेज के लिए जारी किया गया है. जो कोई भी इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर डिटेल शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

परीक्षा कार्यक्रम विवरण

फाइनल कोर्स:
ग्रुप 1: 3, 6 और 8 सितंबर 2025
ग्रुप 2: 10, 12 और 14 सितंबर 2025

इंटरमीडिएट कोर्स
ग्रुप 1: 4, 7 और 9 सितंबर 2025
ग्रुप 2: 11, 13 और 15 सितंबर 2025

फाउंडेशन कोर्स
16, 18, 20 और 22 सितंबर 2025

परीक्षा की अवधि

फाउंडेशन कोर्स के पेपर 3 और 4 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. फाइनल कोर्स के पेपर 6 की अवधि 4 घंटे निर्धारित की गई है. अन्य सभी परीक्षाएं 3 घंटे की रहेंगी. फाउंडेशन के पेपर 3 और 4 को छोड़कर सभी परीक्षाओं में परीक्षा शुरू होने से पहले 1.45 बजे से 2.00 बजे (IST) तक 15 मिनट का पढ़ने का समय दिया जाएगा.

विशेष सूचना

5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को मिलाद-उन-नबी के अवसर पर कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी, क्योंकि यह केंद्र सरकार की राजपत्रित छुट्टी है.

ICAI CA Exam 2025 डेटशीट ऐसे करें डाउनलोड

ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं.
होमपेज पर मौजूद “महत्वपूर्ण घोषणाएं” सेक्शन में जाएं.
वहां “CA परीक्षा सितंबर 2025 की डेटशीट” से जुड़ा लिंक मिलेगा.
लिंक पर क्लिक करके डेटशीट देख सकते हैं.
अपनी परीक्षा की तारीखें जांचें और डेटशीट को डाउनलोड करें.
भविष्य की आवश्यकता के लिए इसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें…
UPSC में नौकरी की भरमार, बस चाहिए होगी ये योग्यता, बेहतरीन होगी सैलरी
NEET में 720 में से 710 अंक, मां से मिली प्रेरणा, जीत का ऐसा फॉर्मूला, AIIMS का रास्ता आसान

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

ICAI CA एग्जाम का डेटशीट icai.org पर जारी, ऐसे आसानी चेक करें टाइम टेबल

[ad_2]

Source link