ऐप पर पढ़ें
CA Inter, Final exams May 2024: सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों के मुताबिक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (ICAI) CA फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा मई 2024 स्थगित होने की संभावना है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से ICAI की ओर से कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है, CA इंटर, फाइनल परीक्षा 2024 को तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया जाएगा और 16 मार्च तकआधिकारिक तौ पर परीक्षा स्थगित होने घोषणा की जाएगी।
कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स के अनुसार, ICAI CA परीक्षा 2024 दो कारणों से स्थगित होने की संभावना है। पहला कारण है, लोकसभा चुनाव और दूसरा कारण है बदले हुआ परीक्षा का पैटर्न।
आपको बता दें, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। जिसमें कहा गया था, फाउंडेशन और इंटर की परीक्षा साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। अब तक, ICAI की ओर से CA इंटर और फाउंडेशन परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती थी, लेकिन उम्मीदवारों को अब एक साल में तीन बार CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा देने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ परीक्षा स्थगित होने से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – icai.org पर जाने की सलाह दी जाती है।
CA परीक्षाओं के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, CA फाइनल मई परीक्षा 2024 ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं ग्रुप 2 के लिए 8, 10, 12 मई को परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं ग्रुप 1 और 2 के लिए CA इंटर परीक्षा मई 2024 3 से 13 मई तक आयोजित की जाएगी।
जानें- ICAI CA परीक्षा के बारे में
ICAI फाउंडेशन परीक्षा भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने के लिए पहली चरण की परीक्षा या एंट्री लेवल की परीक्षा है। जिन छात्रों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है, वे सीए फाउंडेशन परीक्षा दे सकते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद दूसरा चरण सीए इंटरमीडिएट है। सीए इंटरमीडिएट चरण में चार-चार विषयों के दो ग्रुप्स होते हैं। फाउंडेशन क्लियर करने के बाद, एक छात्र सीए इंटरमीडिएट कोर्सेज के लिए आवेदन करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। फिर उसके बाद सीए फाइनल परीक्षा आयोजित की जाती है, जो सीए बनने का आखिरी चरण है।