Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetICC Cricket World Cup 2023 और Asia Cup को फ्री में देख...

ICC Cricket World Cup 2023 और Asia Cup को फ्री में देख सकेंगे फैंस, Disney+ Hotstar का बड़ा ऐलान


Image Source : फाइल फोटो
डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इस फैसले से लाखों यूजर्स को बड़ी राहत मिली है।

Disney Plus hotstar Free icc world cup and asia cup: भारतीय क्रिकेट के फैंस को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने बड़ी खुशखबरी दी है। हॉटस्टार (disney+ hostar) की तरफ से ऐलान किया गया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म में आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC cricket world 2023) और एशिया कप ( Asia cup 2023) को फ्री में दिखाएगा। वर्ल्ड कप और एशिया कप के सभी मैचों का डिज्नी प्लस हॉटस्टार में फ्री में स्ट्रीमिंग (icc world cup 2023 free live streaming) किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि वर्ल्डकप और एशिया कप के मैचों को देखने के लिए यूजर्स को किसी भी तरह की मेंबरशिप लेने की जरूरत नहीं होगी। 

बता दें कि रिलायंस जियो ने जियो सिनेमा में भारतीय क्रिकेट फैंस को फ्री में आईपीएल 2023 के मैच दिखाए थे। जियो के इस फैसले से जियो सिनेमा को रिकॉर्ड व्यूअरशिप मिली थी।  माना जा रहा है कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने जियो को टक्कर देने के लिए वर्ल्ड कप (world cup Free Live Streaming) और एशिया कप के मैचों का फ्री स्ट्रीमिंग करने का फैसला लिया है। हॉटस्टार के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को बड़ी खुशी दी है। 

सितंबर अक्टूबर में होंगे टूर्नामेंट

कंपनी ने कहा कि वह क्रिकेट के खेल को सभी लोगों तक आसानी से पहुंचाना चाहता है और इसी को ध्यान में रखकर ऐसा फैसला लिया गया है। कंपनी ने कहा कि वह अपनी ऐप्लीकेशन को मोबाइल यूजर्स के लिए और अधिक आसान बनाएगा ताकि लोग क्रिकेट का लुत्फ उठा सकें। दोनों ही टूर्नामेंट मोबाइल से स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए पूरी तरह से फ्री होगा। 

आपको बता दें कि एशिया कप इस साल सितंबर में होना जबकि अक्टूबर में आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। हालांकि अभी दोनों ही टूर्नामेंट को लेकर ऑफिशियल प्लान आना बाकी है। इस बार आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। 

यह भी पढ़ें- Airtel ने लॉन्च किया धमाकेदार पैक, सिर्फ 49 रुपये में मिलेगा 6GB डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments