ICC Latest T20 Rankings : आईसीसी की ओर से टी20 इंटरनेशनल की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारत के सूर्यकुमार यादव लगातार नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा किए हुए हैं, वहीं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान अब नंबर दो पर नहीं रह गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के नए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा धमाका किया है, वहीं रुतुराज गायकवाड को नुकसान उठाना पड़ा है। कुल मिलाकर देखें तो भारत के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कायमाब हुए हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर वन
आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टी20 रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव 869 की रेटिंग के साथ नंबर एक की कुर्सी पर जमे हुए हैं। वे अभी भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेल रहे हैं, इसके बाद भी उनकी नंबर एक की कुर्सी पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है। इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे स्थान पर अपनी पोजिशन और भी ज्यादा मजबूत करते हुए दिख रहे हैं। उनकी रेटिंग अब 802 की हो गई है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं, जिनकी रेटिंग 775 की है। कभी रिजवान नंबर एक हुआ करते थे, लेकिन अब वे सीधे तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
पाकिस्तान के बाबर आजम को भी मिला एक स्थान का उछाल
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की बात करें तो वे एक स्थान की उछाल के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों में बैक टू बैक अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि तीसरे मैच की फिफ्टी उनके खाते में अभी नहीं जुड़ी होगी, रैंकिंग इस मैच से पहले ही आ गई थी। उनकी रेटिंग अब 763 की हो गई है। वे अब अपने ही साथ मोहम्मद रिजवान के लिए चुनौती बन रहे हैं। बाबर आजम के एक स्थान आगे जाने से साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 755 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर आ गए हैं।
यशस्वी जायसवाल को 7 स्थानों का उछाल, सीधे छठे स्थान पर पहुंचे
इस बीच भारत के नए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल किया है। उन्हें सीधे सात स्थानों का उछाल मिला है। अफगानिस्तान के खिलाफ पहला मैच मिस करने के बाद जब दूसरे मुकाबले में उन्हें मौका मिला तो उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाए और इसका फायदा अब उन्हें रैंकिंग में मिलता हुआ दिख रहा है। जायसवाल की रेटिंग अब बढ़कर 739 की हो गई है। वे नंबर छह पर पहुंच गए हैं।
भारत के रुतुराज गायकवाड को हुआ नुकसान
यशस्वी जायसवाल के आगे आने से कई बल्लेबाजों को नुकसान उठाना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के राइली रूसो 689 की रेटिंग और एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड के जॉस बटलर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे 680 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर हैं। भारत के रुतुराज गायकवाड को भी एक स्थान नीचे आना पड़ा है। उनकी रेटिंग अब 661 की है और वे आठ से नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। साउथ अफ्रीका के रीजा हैंड्रिक्स 660 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर हैं। यानी भारत के कुल तीन बल्लेबाज इस बार की रैंकिंग में टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के बाद सुमित नागल ने कोहली को दिया क्रेडिट, कहा – इस तरह किया सपोर्ट