Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeSportsICC ने उठाया बड़ा कदम, इस स्टार ऑलराउंडर पर 2 साल का...

ICC ने उठाया बड़ा कदम, इस स्टार ऑलराउंडर पर 2 साल का लगाया बैन


नई दिल्ली:

ICC Bans Star All Rounder : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल आईसीसी ने बांग्लादेश की टीम के ऑलराउंडर नासिर हुसैन पर 2 साल का बैन लगाया है. इस खिलाड़ी पर 2023 में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप लगाया था जो अब सही पाए गए हैं. इस खिलाड़ी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है. उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड भी किया गया है. 

इस ऑलराउंडर पर लगा 2 साल का बैन

बता दें नासिर हुसैन को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा गिफ्ट दिया गया था. इसके लिए उनसे खास मांग भी की गई थी. हुसैन ने इसकी जानकारी न ही बोर्ड को और ना ही एंटी करप्शन ऑफिसर को दी थी. जिसके चलते उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. ऐसे में अब वह 7 अप्रैल 2025 तक के लिए बैन रहेंगे.

इन 3 आरोपों में मिली सजा 

आर्टिकल 2.4.3 का उल्लंघन- नासिर को करीब 750 यूएस डॉलर से ज्यादा कीमत का गिफ्ट आई फोन 12 के रूप में दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ऑफिशर को नहीं दी थी और बाद में इस बारे में बताने में नाकाम रहे.

आर्टिकल 2.4.4 का उल्लंघन- नासिर हुसैन ने एंटी करप्शन ऑफिसर को किसी भी अनजान व्यक्त द्वारा संपर्क किए जाने की जानकारी नहीं दी थी.

आर्टिकल 2.4.6 का उल्लंघन- एंटी करप्शन ऑफिसर द्वारा मामले की जांच में नासिर ने उनका साथ नहीं दिया था. साथ ही वह इससे जुड़ी अहम जानकारियां भी उन्हें देने में विफल साबित हुए या इनकार कर दिया.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments