
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
भारतीय तटरक्षक नाविक भर्ती 2024: भारतीय तटरक्षक ने नाविक पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन नाविक की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दो दिन बाद 13 फरवरी 2024 से शुरू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारतीय तटरक्षक की इस वैकेंसी में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू करने से पहले भर्ती प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें।
रिक्तियों की ब्योरा : भारतीय तटरक्षक भर्ती में कुल 260 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आयु सीमा – भारतीय टरक्षक नाविक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 1 सितंबर 2002 और 31 अगस्त 2006 के बीच होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता : इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में इंटर यानी 10+2 पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 12वीं के फिजिक्स और मैथ्स भी होना चाहिए।।
आवेदन शुल्क :
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती 2024 में एससी, एसटी को छोड़कर सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए देने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकेगा। अभ्यर्थी नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड या यूपीआई के जरिए भी अपना आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे।
इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती की विस्तृत जानकारी भारतीय तटरक्षक की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link