Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeNationalIGI Airport: 'वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव' के जरिए समझ सकेंगे कैसे पूरी होगी...

IGI Airport: ‘वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव’ के जरिए समझ सकेंगे कैसे पूरी होगी DigiYatra


हाइलाइट्स

दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर लॉन्‍च हुआ ‘वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव’
यात्री के साथ-साथ उनके परिजनों को भी मिलेगा VI इनिशिएटिव का अनुभव
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने तैयार किया है VI इनिशिएटिव

DigiYatra: डिजीयात्रा (DigiYatra) को केंद्रीय नाग‍रिक उड्डयन मंत्रायल का ड्रीम प्रोजेक्‍ट भी कहा जा सकता है. डिजी यात्रा का मकसद विमानन क्षेत्र को नए आयाम तक पहुंचाने के साथ-साथ हवाई सफर को अधिक सुविधाजनक और आसान बनाना है.

डिजी यात्रा किस तरह मुसाफिरों के लिए किस तरह मददगार साबित साबित होगा, इस योजना के माध्‍यम से हमारा और आपका हवाई सफर किस तरह सुविधाजनक और आसान होगा, इन सभी सवालों के जवाब अब आप खुद दिल्‍ली एयरपोर्ट पर आसानी से हासिल कर सकेंगे.

दरअसल, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने आज इंदिरा गांधी इंटरनेशनल के टर्मिनल-3 पर डिजीयात्रा के वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव को लॉन्च किया किया है. इस इनिशिएटिव का फायदा यात्रियों के साथ-साथ उनके परिजन और एयरपोर्ट सी-ऑफ या रिसीव करने आए अपने भी ले सकेंगे.

वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव के जरिए वह नकेवल यह जान सकेंगे कि डिजीयात्रा है क्‍या, बल्कि वह इस बात से भी जागरूक हो सकेंगे कि एयरपोर्ट पर डिजीयात्रा को किस तरह लागू किया गया है और उनकी यात्रा इसके माध्‍यम से कैसे आसान बनेगी.

यात्रियों के लिए निशुल्‍क होगी यह सुविधा

दिल्‍ली एयरपोर्ट की निजी संचालक संस्‍था दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के अनुसार, यात्रियों के लिए वर्चुअल रियलिटी इनिशिएटिव की सुविधा निशुल्‍क रखी गई है. यात्री सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक टर्मिनल 3 के गेट नंबर 2 पर निशुल्क इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

डायल यात्रियों के लिए जॉयस्टिक के साथ वीआर हेडसेट मुहैया कराएगा. यहां उल्‍लेखनीय है कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वीआर उपकरण को लगातार सैनिटाइज करने के उपाय भी किए गए हैं.

Tags: Airport Diaries, Delhi airport, Digital India



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments