Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeNationalIGIA: बना पड़ोसी मुल्‍कों की 'लाइफ लाइन', इस 'बड़े कदम' की हर...

IGIA: बना पड़ोसी मुल्‍कों की ‘लाइफ लाइन’, इस ‘बड़े कदम’ की हर तरफ हो रही तारीफ


Delhi Airport: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ‘ट्रांसशिपमेंट कार्गो’ के तौर पर दुनिया में एक नई पहचान बना रहा है. इस नई पहचान को पुख्‍ता करते हुए आईजीआई एयरपोर्ट ने बीते एक साल में 80 लाख किलोग्राम से अधिक बांग्लादेशी कार्गो को अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों तक पहुंचाकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. यह उपलब्धि ने आईजीआई एयरपोर्ट को न केवल दक्षिण पूर्व एशिया में अग्रणी कार्गो हब के रूप में नई पहचान दिलाई है, बल्कि भारतीय एविएशन इंडस्‍ट्री को इस क्षेत्र में दूरगामी दिशा दी है. 

आईजीआई एयरपोर्ट के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेशी का पहला ट्रांसशिपमेंट कार्गो 26 फरवरी 2023 को आईजीआई एयरपोर्ट से रवाना हुआ था. बीते एक वर्षों में, स्पेन, नीदरलैंड और फ्रांस सहित अन्‍य यूरोपीय देशों के लिए 80 लाख किलोग्राम (8000 मीट्रिक टन) से अधिक रेडीमेड कपड़ों का कंसाइनमेंट आईजीआई एयरपोर्ट से भेजा गया था. आपको बता दें कि बांग्‍लादेश की गिरती यूरोपीय देशों के साथ-साथ यूके और कनाडा के सबसे बड़े रेडीमेट गारमेंट निर्यातक के रूप में होती है.

डायल प्रवक्‍ता के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट को बांग्लादेश सहित अन्‍य अंतर्राष्‍ट्रीय गंतव्यों के बीच कार्गो ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में काम करने की अनुमति 7 फरवरी 2023 को भारत सरकार की तरफ से दी गई थी. 

भारत सरकार के इस कदम न केवल बांग्‍लादेश जैसे देशों के लिए शिपमेंट की लागत कम हो गई, बल्कि आईजीआई एयरपोर्ट को इस क्षेत्र में नई दिशा मिल गई. इस फैसले के तहत, कार्गो का पहला बैच 26 फरवरी 2023 को ढाका से आईजीआई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ. यह कार्गो बैच 3 मार्च, 2023 को आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा और 5 मार्च 2023 को स्पेन के लिए रवाना हो गया. फिलहाल, आईजीआई एयरपोर्ट रेडीमेड गार्मेंट के साथ-साथ जूट से बने उत्‍पाद, हथकरघा उत्‍पाद, जूते, चमड़े बने अन्‍य उत्‍पाद और फार्मास्यूटिकल्स कार्गो ट्रांसशिपमेंट कर रहा है.

डायल के प्रवक्‍ता के अनुसार, कार्गो ट्रांसशिपमेंट के टर्नअराउंड टाइम को कम से कम रखने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट के इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल में 28 ड्यूल-व्‍यू एक्‍स-रे मशीन लगाई गई हैं. कार्गो की बढ़ती फ्रीक्‍वेंसी को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल में बांग्‍लादेश से आने वाले कार्गो के लिए अतिरिक्‍त पांच एक्‍स-रे मशीन लगाई गई हैं. उल्‍लेखनीय है कि आईजीआई एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल से अप्रैल 2023 और जनवरी 2024 के बीच 5.17 लाख मीट्रिक टन सामान कार्गो के जरएि 67 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के लिए भेजा गया है. 

वहीं इस बाबत, जीएमआर एयरपोर्ट्स के सीईओ-कार्गो, संजीव एडवर्ड का कहना है कि वैश्विक बाजार में बांग्लादेशी उत्‍पादों को पहुंचाकर आईजीआई एयरपोर्ट ने भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आईजीआई एयरपोर्ट ने बीते एक वर्ष में 5.17 लाख मीट्रिक टन से अधिक इंटरनेशनल कार्गो की ट्रांसशिपिंग करके आर्थिक विकास और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर स्‍थापित किया है. 

उन्‍होंने बताया कि बीते कुछ वर्षों में आईजीआई एयरपोर्ट को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कार्गो केंद्र के रूप में भी स्थापित किया है, जिससे पूर्व और पश्चिम के बीच की दूरी कम हुई है. उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट दक्षिण एशिया क्षेत्र का सबसे बड़ा कार्गो हब एयरपोर्ट है, जिसमें सालाना 1.8 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो हैंडलिंग की क्षमता वाले दो इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल हैं. दोनों कार्गो टर्मिनल अत्‍याधुनिक हैंडलिंग उपकरण के साथ एडवांस स्‍क्रीनिंग सिस्‍टम की व्‍यवस्‍था भी है.

Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, Delhi airport, IGI airport



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments