ऐप पर पढ़ें
इंदिरा राष्ट्रीय गांधी मुक्त विश्वविद्यालय ने ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन दोनों मोड के कोर्सेज के री-रजिस्ट्रेशन और नए एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इन के लिए 10 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 29 फरवरी तक बढ़ाई गई थी। हालांकि अब ओडीएल व ऑनलाइन मोड के कोर्सेज का री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब 200 रुपये लेट फीस देनी होगी। ओडीएल के लिए ignouadmission.samarth.edu.in पर और ऑनलाइन के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर जाना होगा।
इग्नू में री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग या यूपीआई या भीम एप से शुल्क जमा कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज़
उम्मीदवारों को इग्नू आवेदन पत्र भरते समय इन दस्तावेजों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी होंगी:
फोटोग्राफ (100 KB से कम)
हस्ताक्षर (100 केबी से कम)
शैक्षणिक योग्यता (200 KB से कम)
अनुभव प्रमाण पत्र (200 KB से कम)
श्रेणी प्रमाणपत्र (200 केबी से कम)।
इग्नू ने आवेदकों को सही मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देने करने की सलाह दी है क्योंकि प्रवेश और पाठ्यक्रम से जुड़े अपडेट इन्हीं पर भेजे जाएंगे।